Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एसएससी सैक्म: सरकार ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिया धोखा

तमाम छात्रों का आरोप है की उन्हें केंद्र सरकार की ओर से केवल छला जा रहा है |
SSC Scam

विगत कई  दिनों से दिल्ली में C.G.O.काम्प्लेक्स पर कर्मचारी चयन आयोग  के मुख्यालय के सामने हजारो छात्रों प्रदर्शन कर रहे है | छात्रों की मांग है की SSC में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटालो को लेकर है |पिछले कई दिनों से मिडिया में ये खबरे चल रही है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए इसकी सीबीआई जाँच के आदेश दे दिया है | परन्तु तमाम छात्रों  का आरोप है की उन्हें केंद्र सरकार की ओर से केवल छला जा रहा है |छात्रों के अनुसार मिडिया में ऐसी खबरे चलाने का एक मात्र उद्देश्य उनके आन्दोलन को कमजोर करना है |

दिल्ली में शुरू हुआ यह आन्दोलन धीरे – धरे देश्व्यय्पी  हो चूका है तथा देश के अन्य शहरों में  भी इस तरह के प्रदर्शन किये जा रहे है | दरसल  इस ममाले की शुरुआत  हुई थी एसएससी के द्वरा आयोजित की जाने वाली परिक्षा CGL के प्रश्नपत्र लीक होने से |गौरतलब है की एसएससी ने CGL के टियर 2 की परीक्षा 17 से 21 फरवरी 2018 के बिच करवाई |छात्रों  का आरोप है कि जब वो अपनी परीक्षा देकर परीक्षा भवन से बहर आए तो उन्होंने पाया की उनका प्रश्नपत्र पहले से ही सोशल प्लेटफार्म पर मौजूद था |कई छात्रों ने ये भी कहा की परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले ही उनका प्रश्नपत्र इंटरनेट पर वायरल हो चूका था |इसी बात से गुस्साऐ  छात्र देश भर से दिल्ली में एकत्रित  हुए और और इस आन्दोलन की शुरुआत हुई |मामले को तुल  पकड़ता देख एसएससी के चेयरमेन असीम खुराना  ने 21 फरवरी की लिक परीक्षा  को तकनीकी समस्या बताकर रद्द  कर  दिया तथा 9 मार्च को पुनः करवाने का फैसला लिया ,पर छात्रों  का कहना है 17 से 21 तक की सभी परिक्षाए लिक हुई है |

इसी  बिच SSC की कई परीक्षाओ  में भी धांधली की बाते सामने आई जिसके फलस्वरूप देशभर के हजारो छात्रों का कहना है की उनका आयोग की कार्यप्रणाली से विश्वास उठ गया है| तमाम छात्र बीते कई देनो से अपनी मांगो  को लेकर दिन और रात आयोग के बाहर डटे हुए है ,उनका कहना है की जबतक आयोग वा केंद्र सरकार उनकी सभी मांगे लिखित रूप से नहीं मान  लेती  तब तक वो प्रदर्शन स्थल से नहीं जायेंगे |छात्रों ने अपनी मांगों को  लेकर एक सूची बनाई है जो की निम्नलिखित है –

1 )केवल CGLही नहीं  बल्कि SSC द्वरा आयोजित सभी परिक्षओ की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI से समयबद्ध और निष्पक्ष जाँच हो |  

२ )परीक्षाओ के सेंटर तय करने वाले वेंडर तुरंत बदले जाए |

3)जबतक इसकी जाँच पूरी न हो तब एसएससी द्वरा आयोजित होने वाली सभी परिक्षाए स्थगितकर  दी जाये  |

छात्रों के अनुसार वे इतने दिनों से सड़को पर दिन रत गुज़ार रहे है परन्तु सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया और तमाम दबाबो के बाद छठे दिन आया तो केबल उनके आंदोलन को कुचलने के मंशा के साथ |एक झूठा प्रोपगंडा चलाया जा रहा है की सरकार ने छात्रों की सभी मांगे मान ली है ,पर छात्रों का आरोप है की गृहमंत्री राजनाथ सिंह के वयान  के बाद खुराना साहब ने जो नोटिस जरी किया गया है उसमे केबल CGL के टायर 2 की जाँच की बात कही गई है | जबकि छात्रों की मांग के अनुसार केबल CGL नहीं बल्कि SSC के सभी परीक्षाओ की सीबीआई जाँच हो |

इसके साथ ही आंदोलनकारी छात्रों का आरोप है की सरकार द्वरा उन लोगो को परेशान किया जा ,रहा जो उन्हें समर्थन कर रहे है |

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest