Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे, एसकेएम ने कहा- जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, किसान घर नहीं लौटेंगे

“दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन ने देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए, गंभीर कठिनाइयों से जूझते हुए, इस मांग के साथ कि उनकी आजीविका को अनियमित बाजारों में कॉर्पोरेट लूट से बचाया जाए, ग्यारह महीने पूरे किए”।
SKM

देश में 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने देश के करोड़ों अन्नदाताओं के मुद्दों को लेकर गंभीर कठिनाइयों से गुज़रते हुए ग्यारह महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर इस आंदोलन का नेतृत्व करे रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) जिसमें देशभर के 500 से अधिक किसान संगठन शामिल हैं, ने अपने बयान में कहा है कि दुनिया के इस तरह के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन मेंकिसान मांग कर रहे हैं कि उनकी आजीविका को अनियमित बाजारों के कॉर्पोरेट लूट से बचाया जाए। किसान अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक रूप से उन पर थोपे गए तीन किसान-विरोधी कॉर्पोरेट कानूनों को निरस्त करने और सभी किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने वाले कानून की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार न केवल किसानों की जीवन और मृत्यु और उनकी आने वाली पीढ़ियों से संबंधित जायज़ मांगों को ठुकरा रही हैबल्कि विरोध कर रहे किसानों पर हमला और उनकी अनदेखी भी कर रही है। लेकिन हर अलोकतांत्रिक और हताश हमले के साथआंदोलन न केवल मजबूत होता गया है, बल्कि और व्यापक होता जा रहा है

एसकेएम ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक किसान घर वापस नहीं लौटेंगे।

किसान आंदोलन के 11 माह पूरे होने और लखीमपुर खीरी हत्याकांड के आरोपी सूत्रधार और षड्यंत्रकर्ता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की तत्काल गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर एसकेएम के आह्वान पर पूरे देश में सैकड़ों जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन मार्चमोटरसाइकिल रैलियोंधरना आदि सहित विभिन्न रूप से आयोजित किए गए। अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए। किसान विरोध के लिए ट्रैक्टरों के साथ मेरठ कलेक्ट्रेट गए। साथ ही हरियाणापंजाबउत्तर प्रदेशदिल्लीबिहारओडिशामध्य प्रदेशपश्चिम बंगाल,राजस्थान और आंध्र प्रदेश से रिपोर्टें आई हैं।

इस बीचलखीमपुर खीरी हत्याकांड पर तीसरी सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की एक बार फिर खिंचाई की। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने इस तथ्य पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इस मामले में केवल 23 चश्मदीद गवाह दर्ज किए गए हैजबकि रैली में सैकड़ों मौजूद थे। यूपी सरकार को और अधिक चश्मदीद गवाहों की पहचान करनेउन्हें सुरक्षा प्रदान करनेऔर उनके बयान दर्ज करने के लिए कहा गया। यूपी सरकार ने अपने बयान दर्ज करने के लिए 68 गवाहों को सूचीबद्ध किया हैजिनमें से 23 चश्मदीदों सहित अब तक केवल 30 बयान दर्ज किए गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से फोरेंसिक जांच में तेजी लाने को कहानहीं तो वह इसके लिए प्रयोगशालाओं को निर्देश जारी करेगी। अगली सुनवाई नवंबर 2021 के लिए निर्धारित की गई है।

वहीं दूसरी ओररिपोर्टों से पता चलता है कि आशीष मिश्रा टेनी के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे किसी भी अन्य हत्या-आरोपी के साथ नहीं किया जाता है। उसे शुरू में 'संदिग्धडेंगू होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया थाऔर केवल बाद के नमूने में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही उनके साथ रहने के लिए एक अटेंडेंट भी उपलब्ध कराया गया है। जबकि एसकेएम चाहता है कि भारत के सभी कैदियों को ऐसी व्यवस्था मिलेवह यह मांग करता है कि आशीष मिश्रा को केवल गृह राज्यमंत्री का बेटा होने के कारण कोई विशेष सुविधा नहीं मिलनी चाहिए।

दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का गांवों में विरोध जारी है, इसी क्रम में बागपत जिले के बड़ौत के पास पुसर गांव में यूपी भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के खिलाफ काले झंडे का विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। हरियाणा के सिरसा के ग्राम मल्लेकान में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल के दौरे के विरोध में भारी संख्या में किसान जमा हो गए। किसानों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया और सुनिश्चित किया कि कोई भी राजनीतिक नेता इसमें प्रवेश न कर सके। भाजपा नेताओं को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और उसके बाद किसान वापस हुए।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक अनोखा विरोध में किसानों ने बाजरे की बोरियों को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास के सामने फेंक दिया और इसके लिए एमएसपी की मांग की। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि एमएसपी होने का दावा गलत है और अगर यह सच है तो विधायक को एमएसपी पर किसानों का बाजरा खरीदना होगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील में 28 अक्टूबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई एसकेएम नेताओं के भाग लेने की संभावना है। इसी दिन हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसारी चौपटा की अनाज मंडी में एक और किसान महापंचायत है। जींद जिले के खटकर टोल प्लाजा में 31 अक्टूबर को क्षेत्र के युवाओं के नेतृत्व में किसान महापंचायत का भी आयोजन किया जा रहा है।

शहीद किसान अस्थि कलश यात्राएं विभिन्न मार्गों से निकाली जा रही हैं जैसा कि एसकेएम द्वारा प्रतिदिन सूचित किया जा रहा है। ऐसी यात्राएं उत्तर प्रदेश के सीतापुरकौशांबी और अलीगढ़ जिलों से होकर निकलीं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मुरैना और अन्य जिलों के लिए अस्थि कलश यात्रा निकाली। तमिलनाडु में आज यात्रा का आखिरी दिन है और अस्थियां वेदारण्यम में समुद्र में विसर्जित की जाएंगी। शहीद कलश यात्रा ओडिशा में दया नदी में विसर्जित होने के बाद समाप्त हो गईजिसे ऐतिहासिक रूप से उस नदी के रूप में प्रलेखित किया जाता है जिसने सम्राट अशोक के हृदय को बदल दिया था। यात्रा में शामिल हुए नेताओं ने प्रार्थना की कि आज की अहंकारी सरकार का भी हृदय परिवर्तन हो।

आंध्र प्रदेश मेंएक अस्थिकलश यात्रा विजयवाड़ा के पास कृष्णा नदी में अस्थि विसर्जन के साथ समाप्त हुई।

महाराष्ट्र की लखीमपुर खीरी शहीद कलश यात्रा कल पुणे में महात्मा ज्योतिराव फुले के घर से शुरू होगीजिसका समापन 18 नवंबर 2021 को हुतात्मा चौक पर मुंबई में एक विशाल किसान मजदूर महापंचायत में होगा। इस महापंचायत को एसकेएम नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। यह यात्रा 36 जिलों से होते हुए पूरे राज्य का भ्रमण कर मुंबई पहुंचेगी। पूरे राज्य में सैकड़ों जनसभाएं आयोजित करने की योजना है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest