Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गौरी लंकेश: कलम से क़त्ल तक का सफर!

गौरी लंकेश हत्याकांड में 323 दिन से चल रही तफ्तीश में सोमवार को दो और लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक डायरी भी बरामद हुई। इस डायरी में कुल 34 लोगों का नाम हैं जिन्हें मारने की साजिश की गई थी।
gauri lankesh

कर्नाटक पुलिस ने गौरी लंकेश हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दो संदिग्धों का नाम गणेश मिस्की और अमित राघवेन्द्र है। दोनो संदिग्ध इस केस में किस रूप से संलिप्त है इसका खुलासा होना अभी बाकी है। एसआईटी ने कथित आरोपियों के पास से एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में गौरी लंकेश व थियेटर आर्टिस्ट गिरीश कर्नाड के अलावा कुल 34 लोगों के नाम हैं जिन्हें मारने की साज़िश की गई थी और यह सारे नाम वह हैं जो वर्तमान में सत्ता पर काबिज पार्टी की आलोचना करते हैं।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यक्रता गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या राजा राजेशवरी नगर स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर की गई थी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। आपको बता दें कि गौरी लंकेश हत्याकांड में अब तक कर्नाटक पुलिस द्वारा गठित एसआईटी 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसआईटी के अनुसार गौरी लंकेश की हत्या का षडयंत्र अमोल काले ने रचा था, वहीं केटी नवीन कुमार ने हत्या के लिए असलहा उप्लब्ध कराया था और गौरी लंकेश पर गोली परशुराम वाघमारे ने चलाई व मोहन नायक ने इन आरोपियो को बैंगलुरू में घर व बाकि सुविधायें उप्लब्ध कराई। पकड़े गए बाकि आरोपी भी किसी न किसी रूप से इस हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल हैं।

हालांकि जिस हथियार से इस घटना को अंजाम दिया गया था उसे अभी तक एसआईटी खोज नहीं पाई है। वहीं गौरतलब है कि पुलिसवालों का यह भी कहना है कि गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्या के बीच सम्बंध है। आपको बता दें कि कलबुर्गी की हत्या 2015 में कर दी गई थी।

किताबी पन्नों में भारत को आज़ादी  15 अगस्त 1947 को मिल गई थी। लेकिन इस आज़ादी को ज़मीन पर उतारने के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाईयाँ ऐसी हैं, जिसमे मुखर होकर पढ़ने लिखने वाले लोगों पर आए दिन हमले होते रहते हैं। पत्रकार गौरी लंकेश या यूँ  कहें कि पत्रकारिता का एक ऐसा चेहरा जो की सरकार की आलोचना और समाज को सच का आइना दिखाने के लिए प्रसिद्ध था उसकी हत्या 5 सितंबर 2017 को बदमाशों ने कर दी। 

अब यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि वह बदमाश कोई और नहीं बल्कि हिंदूत्ववादी कट्टरवादी संगठन से जुड़ा हुआ व्यक्ति था। मीडिया में आयी खबर के हिसाब से इस केस में गोली चलाने वाले शख्स परशुराम वाघमारे ने एसआईटी के सामने कबुल किया था कि मैंने  अपने धर्म की रक्षा के लिए गौरी लंकेश की हत्या की है।

वहीं जब एसआईटी के तहकीकात से यह पता चलता है कि शिक्षक व सामाजिक कार्यक्रता एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या एक ही हथियार से हुई थी, तब कोई बड़े षडयंत्र की बू आना स्वाभाविक बात है। गौरी लंकेश मौत के घाट अचानक नहीं उतार दी गईं, उनकी हत्या एक साजिश और योजना के तहत हुई है। 

गौरी लंकेश की मौत महज़ सच का गला घोटना नहीं था बल्कि पूरे पत्रकार समूह के लिए एक करारा झटका और चेतावनी थी कि आने वाले वक्त में मौजूदा हुक्मरानों के खिलाफ लिखने की सज़ा , सजा-ए-मौत होगी। क्योंकि आज तक जितने भी पत्रकारों की हत्या हुई है उन्होंने कहीं न कहीं सरकार या क्षेत्र के बाहुबलियों का चेहरा समाज के सामने लाने की कोशिश की है और 5 सितंबर की रात एक निष्पक्ष पत्रकार गौरी लंकेश की मौत उन्हें इसी कड़ी में कतारबद्ध करती है। 

हैरान और स्तब्ध करने वाली बात यह है कि भारत देश की जिस संस्कृति में किसी की मौत पर आंसु बहाया जाता है, उस देश में एक खास विचाराधारा का समर्थन करने वाले संगठनों ने इस मौत का मज़ाक और जश्न मनाया। अपने आप को सभ्य समाज का हिस्सा कहने वालों में से उसी समाज का एक नागरिक निखील दादीच ने इस मौत का मजाक उड़ाया और अपश्ब्द के साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसे विडंबना ही कहें या कुछ और कि मजाक उड़ाने वाले व्यक्तियों मे से कई लोगों को को प्रधान सेवक खुद ट्वीटर पर फॉलो करते हैं। 

हालांकि पत्रकारों की हत्या कि घटना कोई नई नहीं हैं। इस तरह की घटनांए हर सरकार में होती आईं हैं। जैसे राइजिंग कशमीर के शुजात बुखारी, हिंदुस्तान अखबार के राजदेव रंजन, द इंडियन एक्सप्रेस के शिवानी भटनागर, आउटलुक के इरफान हुसैन। 

जब तक जांच नहीं हुई थी तब यह कहना या इसका निर्णय कर लेना न्यायोचित नहीं होता कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या किसी खास विचारधारा को मानने वाले लोगों ने की है, लेकिन अब यह बात किसी से छुपी नहीं है कि यह हत्या किसने की, किसके इशारे पर की व इन हत्यारों को किसकी शय है।

सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा गौरी लंकेश की तुलना जानवर से करने के बाद एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार ने 28 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा था और पत्र में लिखा था कि भारत जैसे महान लोकतंत्र की जनता का इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना दुखद है।

सच का गला घोटने की कोशिश की जा रही है। चाहे गौरी लंकेश कितनी ही गलत क्यों न हो, सरकार या किसी खास विचारधारा के कितना ही विरोध में क्यों न लिखती हों, उनकी हत्या तो नहीं होनी चाहिए। आज़ादी की हीरक जयंती की ओर बढ़ते भारत वासीयों को इस बात पर मंथन करना चाहिए कि संविधान हम तमाम भारत वासीयों को बोलने और लिखने की आज़ादी देता है और इसका अपमान करने वालों के लिए भारतीय संविधान में दंड भी निर्धारीत हैं।

एक तरफ हम भारत की मीडिया को स्वतंत्र मिडिया कहते हैं और दूसरी तरफ जब हम ‘कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ के अध्ययन को देखते हैं तो पाते हैं कि हिंदुस्तान पत्रकारों के लिए तेरहवां सबसे खतरनाक देश है, तो यह भद्दा मजाक सा लगता है। इस अध्ययन के अनुसार पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में हमारे मुल्क का स्थान प्रत्येक वर्ष नीचे होता जा रहा है। वहीं पेरिस स्थित ‘रिपोर्टस विदाउट बॉर्डर’ एनजीओ के अध्ययन के अनुसार पत्रकारों की स्वतंत्रता में 180 देशों में हिंदुस्तान का स्थान 138 है। जो कि पिछले साल के मुकाबले दो स्थान अधिक है।

हालांकि एसआईटी जब पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के मामले की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी तब केस की साड़ी परतें खुल जायेंगी, फिलहाल जांच जैसे-जैसे आगे बढती जा रही है हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। एसआईटी का दावा है कि पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का केस अंतिम चरण में पँहुच चुका है। 

ये ठीक है इस केस के अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है लेकिन उन पत्रकारों का क्या जो दिल्ली के बाहर छोटे-छोटे शहरों, कस्बों और नगरों में अपनी पत्रकारिता धर्म निभाते हैं? उन्हें इस तरह की मुसीबतों से रोज़ गुजरना पड़ता है। उनकें पास न तो महानगरों का सुरक्षित वातावरण होता है और न ही अंग्रेजी (एक्स, वाई, ज़ेड) सुरक्षा नाम जैसी कोई चीज होती है!

हमें नहीं पता की गौरी लंकेश किसी खास विचारधारा का समर्थन करती थीं या नहीं? लेकिन अगर करतीं भी थीं  तो क्या इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी? 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest