Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रीसः नए लाइसीयम बिल को लेकर माध्यमिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन

एसवाईआरज़ेडए की अगुवाई वाली सरकार नए विधेयक का प्रस्ताव लाई है जो माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को यह चयन करने के लिए बाध्य करता है कि वे सीमित समय और सीमित विकल्पों के साथ उच्च अध्ययन के अगले स्तर के लिए किस विषय को लेना चाहते हैं।
ग्रीसः नए लाइसीयम बिल को लेकर माध्यमिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन

ग्रीस के हाई स्कूल के छात्रों की हड़ताल जारी है और छात्रों ने सोमवार को नए लाइसियम (माध्यमिक स्कूल) बिल लागू करने के एसवाईआरआईज़ेडए (रेडिकल लेफ़्ट का गठबंधन) सरकार की योजना के ख़िलाफ़ संसद तक मार्च किया। सरकार इस बिल के माध्यम से देश में उच्चतर माध्यमिक प्रवेश में सुधार करना चाहती है। शिक्षा मंत्रालय ने 14 मार्च को इसकी घोषणा की थी। नए बिल के अनुसार अक्टूबर महीने में तीसरी लाइसियम से संबद्ध 95,000 माध्यमिक स्कूल के छात्रों को शुरू में 10 विभागों का चयन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें वे चार महीने के भीतर शामिल हो सकेंगे। छोटे प्रभागों को लक्ष्य बनाते हुए मंत्रालय छात्रों को उनकी पसंद और हर विभाग में प्रवेश की संख्या के आधार पर पाठ्यक्रम आवंटित करेगा। जिन अनुभागों में प्राथमिकताओं की संख्या प्रवेश की संख्या से कम होगी उन्हें नि:शुल्क प्रवेश विभाग (आईटीएफ़) कहा जाएगा, जबकि जिन अनुभागों के लिए प्रवेश की संख्या प्राथमिकताओं की संख्या से कम होगी उन्हें पैन-हेलेनिक (टीपीई) के मामले में एक्सेस प्वाइंट कहा जाएगा।
ग्रीस में लाइसियम या हाई स्कूल सिस्टम तीन स्तरों वाला है: पहला स्तर (15-16 वर्ष), दूसरा स्तर (16-17 वर्ष) और तीसरा स्तर (17-18 वर्ष)। मंत्रालय ने तीसरे लाइसियम से भी सभी सामान्य शिक्षा पाठ्यक्रमों को हटा दिया है।

ये परिवर्तन जो वर्गीकरण और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के नए रूपों को आवश्यक बना देता है साथ ही साथ उच्च शिक्षा तक पहुँच को मुश्किल बनाता है उसका छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा विरोध किया गया है। कई छात्रों की समन्वय समितियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और एथेंस, थेसालोनिकी, पैट्रास, हेराक्लिऑन आदि शहरों सहित ग्रीस के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है। एथेंस में छात्रों ने प्रोपीलिया के पास इकट्ठा होने के बाद पूरे शहर में मार्च निकाला। उधर थेसालोनिकी में छात्र वेनिज़ेलोस प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और प्रांत के प्रशासनिक मुख्यालय तक मार्च किया।

एथेंस स्कूल की कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ने कहा, “एसवाईआरआईज़ेडए सरकार और शिक्षा मंत्री के.गवरोग्लू मीडिया से कहते रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में वे बिल को पेश करना चाहते हैं। ये पहले से ही बदहाल स्कूलों को और भी बदहाल बना देगा। कठिन परीक्षाओं के साथ-साथ घर से स्कूल और फिर ट्यूटोरियल के लिए लगातार शिफ़्ट बदलने को लेकर वे हमारी चिंताओं और हमारे तनाव की परवाह नहीं करते हैं। वे हमारे घरों के स्थिति की परवाह नहीं करते हैं जहाँ हमारे माता-पिता की आधी कमाई ट्यूटोरियल में चली जाती है। वे इसे और भी बदतर बनाना चाहते हैं! वे सभी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”

902.gr ने रिपोर्ट किया कि इस बिल के ख़िलाफ़ आंदोलन को लेकर चर्चा करने के लिए 16 मार्च को एथेंस में विभिन्न छात्रों की समन्वय समितियों की पैन-हेलेनिक बैठक हुई थी। बैठक में पीरियस, पीटर्सबर्ग, इलियोन, ग्लिफ़ाडा, थैसालोनिकी, पैट्रास, प्रेवेज़ा, इओनिना, लारिसा, हेराक्लिअन, क्रेटे, चानिया, लामिया, वेरिया, जिअनित्सा, कोमोटिनी, कलामाता, स्पार्टा, किलकिस और लिवाडिया की छात्र समितियों ने इस बैठक में भाग लिया और इस बिल के ख़ारिज होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

कम्युनिस्ट यूथ ऑफ़ ग्रीस (केएनई) सहित कई युवा संगठनों ने इन छात्रों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। द कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ ग्रीस (केकेई) ने लाइसियम पर एसवाईआरआईज़ेडए के प्रस्ताव की निंदा की। उसने कहा, "सरकार जिस लाइसियम को तैयार करना चाहती है वह काफ़ी पुरानी शैली वाला होगा। लाइसियम-ट्यूटोरियल वाला जहाँ एक अंतहीन मैराथन परीक्षा को आम किया जाएगा और साथ ही कोई भी सामान्य शिक्षा पहले लाइसियम तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाएगी जिसमें इतना कुछ शामिल है कि युवा लोगों को अपने 18 वें जन्मदिन तक सीखना होगा, पेशे की परवाह किए बिना उन्हें पूरा करना होगा।" 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest