Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जर्मनी : लॉकडाउन से प्रभावित कर्मचारियों की रक्षा के लिए नए पैकेज की घोषणा

एंजेला मार्केल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अगले 7 महीनों तक उन सभी कर्मचारियों को वेतन का एक बड़ा हिस्सा देगी जो लॉकडाउन के चलते घर पर रहने को मजबूर हैं।
जर्मनी

कोरोना वायरस की महामारी के प्रभाव से उबारने के लिए जर्मन सरकार ने सभी कर्मचारियों के वेतन की रक्षा और छोटे व्यवसायों को करों में राहत देने के लिए गुरुवार 23 अप्रैल को एक पैकेज की घोषणा की।

चांसलर एंजेला मार्केल के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) का नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) के नेताओं ने घोषित किए जाने से पहले बुधवार देर रात पैकेज पर बातचीत की। ये पैकेज मुख्य रूप से कम आय वाले कर्मचारियों और कैटरिंग व अन्य हॉस्पिटलिटी सेक्टर जैसे छोटे व्यवसायों के लिए है।

इस पैकेज के अनुसार उन कर्मचारियों को जिन्हें घर पर रहने के लिए मजबूर किया गया है और उनके काम के घंटों में 50% तक की कमी आई है, उन्हें चार महीने के बाद भी पूरे घंटे के काम वाली नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें उनकी कुल शुद्ध आमदनी का 77% मिलेगा। उन्हें वर्तमान में उनकी कुल आय का लगभग 60 से 67% भुगतान किया जाता है। जिन लोगों को 7 महीने बाद भी राहत की जरूरत है उन्हें उनकी आय का 87% प्राप्त होगा। इसकी जानकारी जर्मन समाचार वेबसाइट डीडब्ल्यू ने दी है।

इस पैकेज में छोटे व्यवसायों के लिए मूल्य वर्धित करों (वैट) की दरों में 19% से 7% तक की कटौती की भी घोषणा की गई है। नई दरें 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी।

वर्तमान पैकेज 10 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का होगा। यह मार्च में घोषित किए गए 800 बिलियन अमरीकी डॉलर के अतिरिक्त राहत पैकेज होगा।

जर्मनी में गुरुवार 23 अप्रैल तक कोरोना वायरस के 1,50,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं वहीं 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ये दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक है। इसने ग़ैर-ज़रुरी व्यवसाय को उनके काम काज से रोकते हुए कोरोनावायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त सामाजिक दूरी के मानदंड और लॉकडाउन लागू किया था।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest