Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात: मोरबी में केबल पुल टूटा, कई लोग हताहत

हादसे के वक्त पुल पर करीब 400 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 100 लोग नदी में गिर गए।
Morbi

गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल रविवार शाम टूट गया, जिससे उस पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। मोरबी सिविल अस्पताल के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए फिर से खोला गया पुल टूट गया क्योंकि यह उस पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर सका।

हादसे के वक्त पुल पर करीब 400 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 100 लोग नदी में गिर गए। 

स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा, ‘‘पुल टूटने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव अभियान जारी है। ऐसी जानकारी है कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।’’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल जिस समय टूटा उस समय उस पर कई महिलाएं और बच्चे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया है। 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये, और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि राहत और बचाव के प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने के स्थान पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम शीघ्र पहुंच जाएगी और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य पूरी तत्परता से कर रहा है।

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, एनडीआरएफ की टीम भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिये गये हैं।’’

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest