Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हादसा-दर-हादसा: अलग-अलग स्थानों पर 14 मज़दूरों समेत 15 की मौत, 30 घायल

अभी हमने शनिवार को औरैया और सागर के बड़े हादसे देखे और आज मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए कम से कम तीन हादसों में 14 मज़दूरों और एक ड्राइवर की मौत हो गई।
migrant worker
Image courtesy: Hindustan Times

दिल्ली: सड़क पर प्रवासी मज़दूरों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। लगभग हर दिन ही सड़क हादसों में मज़दूरों की मौक की ख़बरें आ रही हैं। अभी हमने शनिवार को औरैया और सागर के बड़े हादसे देखे और आज मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए कम से कम तीन हादसों में 14 मज़दूरों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि करीब तीस लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर है।

बिहार में सड़क हादसे में नौ प्रवासी मज़दूरों की मौत

भागलपुर/पटना: बिहार के नौगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना अंतर्गत अम्भो चौक के निकट मंगलवार की सुबह सामने से आ रही एक बस से टक्कर टालने की कोशिश के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई जबकि बस पर सवार पांच लोग घायल हो गये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में नौ लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा अविलंब देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे छिपकर, पैदल, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही न करें।

नौगछिया पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि मृतकों में शामिल सभी पुरुष हैं और सभी शवों को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि दरभंगा से बांका जिला जा रहे बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी थीं। वे स्थानीय अस्पताल में उपचार किए जाने के बाद आगे की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल से बिहार के कटिहार जिले होते हुए आया था। हादसे के बाद से ट्रक का चालक और खलासी फरार है।

उन्होंने कहा कि इन मज़दूरों ने साइकिल से कोलकाता से छह दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। वे अपने घर वापस जाने के लिए रास्ते में उक्त ट्रक में सवार हुए होंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ मज़दूरों की पहचान पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मृतकों में जिनकी पहचान तत्काल नहीं हो पायी है संभवतः इन दोनों जिलों से हो सकते हैं क्योंकि वे एक समूह में जा रहे थे।

महाराष्ट्र: बस के ट्रक से टकराने पर चार प्रवासी मज़दूरों तथा चालक की मौत, 22 घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में प्रवासी मज़दूरों को ले जा रही एक बस के मंगलवार तड़के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकराने पर चार प्रवासी मजूदरों तथा बस चालक की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों में 17 की हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरुल हासन ने बताया कि घटना कोलवन गांव में तड़के साढ़े तीन बजे हुई, जब बस सोलापुर से नागपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी। प्रवासी मज़दूरों को स्टेशन से झारखंड जाने वाली श्रमिक विशेष रेलगाड़ी पकड़नी थी।

उन्होंने बताया कि बस चालक के वाहन पर से संतुलन खोने के बाद वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। ट्रक में सड़क निर्माण का सामान था।

अधिकारी ने बताया कि तीन प्रवासी मज़दूर और बस चालक की हादसे में मौत हो गई। 22 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों में दो महिला प्रवासी हैं जो छत्तीसगढ़ के मुंगेली की रहने वाली थीं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कम से कम 17 ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है और उन्हें यवतमाल के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले करीब 28 प्रवासी श्रमिक पैदल ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड स्थित घरों के लिए रवाना हुए थे और सोमवार को उन्हें सोलापुर में रोका गया था।

अधिकारी ने बताया कि उत्तरी सोलापुर के तहसीलदार ने राज्य परिवहन डिपो के प्रबंधक से इन श्रमिकों को पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर इन श्रमिकों को बस के जरिये नागपुर रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि अर्नी पुलिस ने हादसे में हुई मौत का मामला दर्ज किया है।

बांदा में सड़क हादसे में प्रवासी मज़दूर की मौत

बांदा (उप्र) : गुजरात के सूरत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवरिया जा रहे एक प्रवासी मज़दूर की मंगलवार को यहां अतर्रा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह अतर्रा थाना क्षेत्र के गडरा नाला के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे उस पर सवार देवरिया जिले के रहने वाले प्रवासी मज़दूर बृजपाल सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ पीछे बैठे बिहार प्रान्त के मज़दूर मुन्ना को मामूली खरोंच आयी है ।

उन्होंने बताया कि दोनों प्रवासी मज़दूर लॉकडाउन में गुजरात के सूरत महानगर में फंसे थे और साधन न मिलने पर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मृत मज़दूर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : फिर हादसा, फिर मौतें : यूपी के औरैया में 24 मज़दूरों की जान गई, एमपी के सागर में 5 की मौत

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest