Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुनिया भर की: अमेरिकी महाद्वीप में समाजवादी व्यवस्थाओं का इम्तिहान

बदलाव की बयार के बीच सामने आ रही है नई चुनौतियां। मध्य व दक्षिण अमेरिका के तीन देशों इक्वाडोर, पेरू और क्यूबा के ताज़ा घटनाक्रम पर नज़र डाल रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र स्वामी
क्यूबा के नए नेता मिगुएल दियाज-कैनल।
क्यूबा के नए नेता मिगुएल दियाज-कैनल।

कोरोना के दौर में राजनीतिक खबरें अक्सर बेमानी हो जाती हैं या फिर मिल नहीं पाती, ख़ासकर अगर वे सात-समंदर पार के देशों से हों। हम यहां बात कर रहे हैं मध्य व दक्षिण अमेरिका के तीन देशों की जहां पर पिछले दिनों अहम राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले हैं।

इक्वाडोर

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में अप्रत्याशित रूप से राष्ट्रपति के चुनाव में एक बैंकर गुइलेरमो लैसो को जीत हासिल हुई है। इक्वाडोर की अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के दौर में खासा नुकसान पहुंचा, जैसा कि आम तौर पर दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में देखने को मिला है। लेकिन इस संकट से बाहर निकलने की कोशिश में समाजवादियों को लोगों को भरोसा फिर नहीं मिल सका। लैसो को 52 फीसदी वोट मिले। उनकी मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था के वादों का सीधा मुकाबला अर्थशास्त्री आंद्रेस अराउज की सामाजिक कल्याण की योजनाओं से था।

कई दक्षिण अमेरिकी देशों की ही तरह इक्वाडोर में भी चुनाव दो चरण में होते हैं। पहले चरण में सभी उम्मीदवारों के लिए वोट डलने के बाद शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच आखिर में सीधा मुकाबला होता है। यहां फरवरी में पहला दौर हुआ था। पहले दौर के बाद एक स्थानीय समुदाय के नेता याकु पेरेज ने आरोप लगाया था कि वोटो में धांधली हुई है। इस चक्कर में उन्होंने अपने समर्थकों से आह्वान किया कि विरोध प्रकट करते हुए आखिरी दौर में वे अपने वोट बेकार कर दें। इसलिए बताया जाता है कि निर्णायक दौर में छह में से एक वोट रद्द हो गया था और हो सकता है कि लैसो को जीत में इससे फायदा मिला हो।

यानी यह तय है कि इक्वाडोर निवर्तमान राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो की उन्हीं बाजार-समर्थक नीतियों पर चलता रहेगा, जिनमें वे सरकारी बहीखाता तो सुधारने की कोशिश करते रहे लेकिन लोगों के लिए रोजगार नहीं जुटा सके। लैसो का प्रचार अभियान भी विदेशी निवेश बढ़ाकर रोजगार जुटाने के वादे पर केंद्रित था।

इसके उलट अराउज ने गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने और पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया के समाज कल्याण कार्यक्रमों को फिर से अमल में लाने का वादा किया था जो सिरे न चढ़ सका।

विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नीतियों के समर्थक लैसो की जीत को उभरते बाजारों के लिए एक अच्छे संकेत के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो अर्जेंटीना की आर्थिक स्थिति को हमेशा एक हौवे की तरह पेश करते रहे हैं। इसीलिए बाजार समर्थक विश्लेषक मानते हैं कि लैसो आईएमएफ से बेहतर तरीके से सौदेबाजी कर सकेंगे। बहरहाल, अभी तो नए राष्ट्रपति को देश के रुके पड़े कोविड टीकाकरण अभियान को फिर से पटरी पर लाना होगा।

पेरु

लेकिन एक और दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में ठीक उलटी वजह से राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प हो चला है। वहां भी चुनाव का पहला ही दौर हुआ है और चूंकि पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत वोट नहीं मिले, इसलिए दूसरा दौर जून में होगा लेकिन यहां पहले दौर में 51 साल के यूनियन नेता और प्राइमरी स्कूल के टीचर पेड्रो कैस्टिलो ने अप्रत्याशित रूप से बढ़त हासिल कर ली। पहले दौर के मतदान तक कैस्टिलो लगभग अनजान से थे। अब वे अचानक राष्ट्रपति के पद के लए तगड़े समाजवादी दावेदार के रूप में सामने आ गए हैं।

लोग यहां भी बदहाल अर्थव्यवस्था से परेशान थे और महामारी से भी। फुजिमोरी परिवार से भी काफी लोग तंग आ चुके हैं जिसके मुखिया अल्बर्टो फुजिमोरी इस समय जेल में हैं और भ्रष्टाचार के आरोप झेल रही उनकी बेटी कीको अब आखिरी दौर में कैस्टिलो से मुकाबला करेंगी। उनपर मनी लॉंड्रिंग के आरोप लगे हैं जिनमें उन्हें 31 साल तक की सजा हो सकती है।

कैस्टिलो वामपंथी रुझान वाले हैं और उनके चुने जाने पर जाहिर है कि पेरु की दिशा व दशा बदलेगी। दरअसल, पहले दौर का नतीजा इतना अप्रत्याशित था कि किसी भी चुनाव विश्लेषक ने इन दो के बीच आखिरी दौर का मुकाबला होने की तैयारी ही नहीं की थी क्योंकि इस बात की संभावना ही किसी को नहीं थी। ‘समाजवादी वाम’ धारा की फ्री पेरु पार्टी के कैस्टिलो पहले दौर के मतदान से एक महीने पहले तक 4 फीसदी से भी कम मतों के अनुमान के साथ शीर्ष छह दावेदारों में भी नहीं थे।

लेकिन फिर एक महीने में उनका ग्राफ चढ़ना शुरू हुआ, उन्होंने पेरु के संविधान तक में बदलाव का वादा कर डाला। खास तौर पर गरीब इलाकों में उनकी लोकप्रियता बढ़ी जहां कोरोनावायरस की मार सबसे ज्यादा थी। उन्होंने राष्ट्रीयकरण का भी पक्ष लिया।

लेकिन विडंबना देखिए कि मुक्त बाजार के समर्थक हमेशा की तरह उनकी नीतियों को बाजार अर्थव्यवस्था के लिए खतरा मान रहे हैं। लेकिन हकीकत यही है कि एक उदार सरकार के होते हुए भी 2020 में पेरु की अर्थव्यवस्था में पिछले तीन दशकों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।

पिछले राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा लोक्पिरय थे लेकिन पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कांग्रेस ने महाभियोग लगाकर उन्हें हटा दिया। उनके उत्तराधिकारी को भी सड़कों पर भीष विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी। तब ज्यादातर लोग राजनीतिक वर्ग में आमूलचूल बदलाव की मांग करने लगे थे। नतीजा सामने है।

क्यूबा

लेकिन इन दोनों देशों की तुलना में जिस एक अन्य समाजवादी व्यवस्था में बदलाव पर दुनियाभर की निगाह सबसे ज्यादा रही, वह थी मध्य अमेरिकी देश क्यूबा पर। विश्लेषक इस क्यूबा में कास्त्रो दौर के अंत के रूप में देख रहे हैं। क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के छोटे भाई 89 वर्षीय राउल कास्त्रो ने क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव के दायित्व से खुद को मुक्त करके मिगुएल दियाज-कैनल को नया पार्टी प्रमुख बना दिया है।

मिगुएल पहले ही 2018 में राउल से राष्ट्रपति पद का दायित्व संभाल चुके थे, लेकिन क्यूबा में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव का पद सबसे ताकतवर माना जाता है, जिसकी नीतियां तय करने में अहम भूमिका होती है।

क्यूबा की क्रांति के बाद 1959 से ही पहले फिदेल कास्त्रो और फिर राउल कास्त्रो यह दायित्व संभालते रहे। देखना होगा कि कास्त्रो की विरासत को मिगुएल कैसे आगे लेकर जाते हैं। हालांकि मिगुएल ने कहा है कि वह राउल कास्त्रो की सलाह लेकर ही आगे चलेंगे लेकिन कुछ विश्लेषकों का मानना है कि मिगुएल कम उम्र (60 साल) होने की वजह से ज्यादा व्यावहारिक हैं और मौजूदा दौर की चुनौतियों से वाकिफ हैं।

हालांकि, भले ही मिगुएल 1959 की क्रांति के बाद पैदा हुए हों लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी और कास्त्रो की नीतियों के प्रति उनकी जो निष्ठा है, उससे नीतिगत स्तर पर कोई परिवर्तन होगा, ऐसा नहीं लगता।

मिगुएल इलेक्ट्र्रॉनिक्स इंजीनियर रह चुके हैं और खेलों में भी रुचि रखते हैं। यह सही है कि उन्होंने कभी कास्त्रो भाइयों जैसा दबदबा नहीं दिखाया और न ही उन्होंने खुद को उभारने की कभी कोशिश की। पहनावे में वह मौजूदा दौर को पसंद करते रहे हैं और 12-13 साल पहले दो प्रांतों में युवा पार्टी प्रमुख के बतौर उन्होंने एलजीबीटी-अनुकूल सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए। वह लंबे बाल और रॉक म्यूजिक पसंद करते रहे हैं।

पहले शिक्षा मंत्री और फिर उप-राष्ट्पति के तौर पर उन्होंने इंटरनेट की व्यापक पहुंच को बढ़ावा दिया। हमेशा टैवलेट साथ रखने वाले मिगुएल लगातार ट्वीट भी करते हैं। रायटर्स का कहना है कि अक्सर कई कार्यक्रमों में वह पत्नी के साथ नजर आते रहे हैं, जिससे यह लगता है कि गैर-आधिकारिक तौर पर ही सही फर्स्ट लेडी की जगह भी क्यूबा की राजनीति में बनेगी, जो कास्त्रो दौर में पहले कभी नहीं रही।

जाहिर है कि आने वाले दिनों में कोरोनावायरस के संकट से जूझने के साथ-साथ बाकी नीतिगत फैसलों पर भी सारी दुनिया की नजर रहेगी।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest