Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एशिया कप: पाकिस्तान-नेपाल मैच से टूर्नामेंट का आग़ाज़, 2 सितंबर को आमने सामने होंगे भारत-पाक

पाकिस्तान की मेज़बानी में एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। 2 सितंबर को भारत-पाक आमने-सामने होंगे, इसके अलावा 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।
Asia Cup
फोटो साभार : ट्वीटर

आज यानी 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो रहा है। जिसमें 7 बार की चैंपियन इंडिया और 2 बार की चैंपियन पाकिस्तान प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में जहां भारत अपनी मज़बूत बैटिंग लाइनअप के साथ अव्वल रहने की कोशिश करेगा, तो बाकी की टीमों को पाकिस्तान के गेंदबाज़ डरा सकते हैं। हालांकि पिछली बार की चैंपियन श्रीलंका को भी कम आंकना ठीक नहीं है, इसके अलावा अफगानिस्तान भी अपनी गेंदबाज़ी से चौंका सकता है। बात करें नेपाल की तो पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रहा है और उसके पास भी अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है। आखिर में बचता है बांग्लादेश जो किसी भी मौके पर किसी भी बड़ी टीम को हराने का दमखम रखता है।

आधिकारिक तौर पर तो इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के हस्तक्षेप के कारण अब ये एशिया कप हाईब्रिड मॉडल की तर्ज पर खेला जाएगा। यानी महज़ 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि फाइनल समेत बचे 9 मैच श्रीलंका में होंगे।

वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी, और 17 सितंबर को फाइनल खेलकर टूर्नामेंट का समापन होगा।

इस साल एशिया कप के लिए 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है।

आपको बता दें कि अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रहा है, पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सका है।

हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा बज़ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान के एशिया कप का पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।

इसके अलावा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं। 

दरअसल, भारत-पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल हैं। इस ग्रुप में दोनों टीम के अलावा नेपाल टीम भी है। ऐसे में पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में तय है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में क्वालिफाई करना भी लगभग तय माना जा रहा है। सुपर-4 के मुकाबले राउंड रॉबिन के तहत खेले जाएंगे।

ऐसे में सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक मैच हो सकता है। यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी टक्कर खिताबी मुकाबले में हो सकती है। इस तरह सिर्फ सितंबर के महीने में ही भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं।

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप-वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमें 13 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें भारत ने 7 बार जबकि पाकिस्तान ने 5 मुकाबला जीता है। इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

इस टूर्नामेंट से बहुत हद तक ये तो तय हो जाएगा कि एशिया की कौन सी टीम विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करने वाली है।

अब एक नज़र एशिया कप के शेड्यूल पर डाल लेते हैं..

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी

2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान - कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल - कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: ए1 बनाम बी2 - लाहौर

9 सितंबर: बी1 बनाम बी2 - कोलंबो

10 सितंबर: ए1 बनाम ए2 - कोलंबो 

12 सितंबर: ए2 बनाम बी1 - कोलंबो 

14 सितंबर: ए1 बनाम बी1 - कोलंबो

15 सितंबर: ए2 बनाम बी2 - कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest