Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पाकिस्तान में चट्टान के खिसकने से क़रीब बीस खनिक मारे गए

ये घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आदिवासी मोहमंद ज़िले में संगमरमर की खदान पर हुई।
पाकिस्तान

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ी दुर्घटना में संगमरमर की खदान में एक चट्टान के गिरने से कम से कम 20 श्रमिकों की मौत हो गई है। ये घटना आदिवासी मोहमंद ज़िले में 8 सितंबर को हुई जिसमें कई श्रमिक फंस गए थे। माना जाता है कि मलबे के नीचे दर्जनों श्रमिक फंसे हुए हैं जिसके चलते हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात को भारी बोल्डर गिरने के बाद मोहनंद ज़िले के ज़ियारत घर इलाक़े में दर्जनों खनिक फंस गए। छह इकाइयों पर प्रसिद्ध संगमरमर की खान के ढहने से कम से कम बीस खनिक घायल हो गए और लगभग पच्चीस अन्य के अभी भी फंसे होने की संभावना है। उन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी था।

खदान से संबंधित ये दुर्घटनाएं पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में अक्सर होती हैं, जहां सैकड़ों खनिक हर साल कार्य स्थल पर अपनी जान गंवाते रहते हैं। पाकिस्तान सेंट्रल माइंस लेबर फेडरेशन का कहना है कि खदान से संबंधित दुर्घटनाओं में पाकिस्तानी अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर साल 100 से 200 मज़दूरों की मौत हो जाती है।

मज़दूरों को अक्सर सुरक्षा के बिना 10 घंटे से अधिक समय तक काम करने को मजबूर किया जाता है जो पाकिस्तान के श्रम क़ानूनों का उल्लंघन है। कई बार श्रमिकों को लंबे समय तक काम करने के बाद पहाड़ों के नीचे आराम करते पाया गया है।

इससे पहले जुलाई महीने में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 17 कोयला खनिकों की मौत हो गई थी। इससे पहले जनवरी और फरवरी महीने में बलूचिस्तान के डूकी और खैबर पख्तूनख्वा के तिराह क्षेत्र में तीन अलग-अलग खदान से संबंधित घटनाओं में कम से कम पांच कोयला खनिकों की मौत हो गई थी।

उस समय बलूचिस्तान लेबर फेडरेशन ने संघीय सरकार और खदान मालिकों को देश में कोयला खनिकों की दुर्दशा को ध्यान में नहीं रखने के लिए दोषी ठहराया था जो बड़े पैमाने पर शोषण और जीवन के जोखिम का सामना कर रहे हैं।

पाकिस्तान में स्थित लेबर यूनियनों का कहना है कि देश के पहाड़ों से संगमरमर निकालने की प्रक्रिया "डायनामाइट के माध्यम से विस्फोट करने की मध्यकालीन तकनीक" का उपयोग करके किया जाता है जिससे बड़े पैमाने पर घटना होती है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest