बनारस : गंगा में नाव पलटने से छह लोग डूबे, दो लापता, दो लोगों को बचाया गया

वाराणसी: नौकायन के दौरान बनारस के प्रभु घाट पर एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार करीब छह लोग डूब गए। यह हादसा दोपहर में हुआ। मल्लाहों ने दो लोगों को बचा लिया है, जबकि लापता चार अन्य में दो की लाश बरामद हुई है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवान और जल पुलिस के गोताखोर इलाकाई मल्लाहों की मदद से गंगा में लापता लोगों के शव ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।
हादसा प्रभु घाट के सामने सोमवार को दोपहर में गंगा की बीच धारा में हादसा हुआ। गंगा में डूबने वाले टुंडला के रहने वाले हैं। छह लोगों की टीम वाराणसी भ्रमण पर आई थी। घटना के समय सभी नौकायन कर रहे थे। नाव काफी छोटी थी। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई। नाविक ने किसी सैलानी को लाइफ जैकेट नहीं पहनाया था।
घटना के तत्काल बाद आसपास के मल्लाह और नाविक गंगा में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान दो लोगों को नाविकों ने बचा लिया, जबकि चार लापता हो गए। गोताखोरों ने दो लोगों का शव बाहर निकाला है। तीन की तलाश जारी है। बचाए गए केशव पुत्र बालकिशन टूंडला के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। दूसरा युवक संजय अभी बदहवाश है और वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।