Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

6 सितंबर को आम चुनाव कराने को लेकर बोलीविया के डी-फैक्टो प्रेसिडेंट ने क़ानून लागू किया

COVID-19 महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक आपात स्थिति से निपटने को लेकर एनेज के ख़िलाफ़ लामबंद होने वाले नागरिक, सामाजिक आंदोलन और ट्रेड यूनियनों ने इस फैसले का स्वागत किया।
बोलीविया

बोलीविया के डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जीनेन एनेज़ ने 6 सितंबर को देश में आम चुनाव कराने को लेकर 21 जून की रात एक क़ानून लागू कर दिया। राष्ट्रीय टेलीविजन पर नागरिकों को संबोधित करते हुए एनेज ने यह घोषणा की।

सितंबर में होने वाले इन चुनावों की व्यवहार्यता का विश्लेषण करने के लिए दिन में एनेज ने बोलीविया के सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) के अध्यक्ष सल्वाडोर रोमेरो के साथ बैठक की। इस बैठक के कुछ घंटे बाद उनकी घोषणाएं हुईं।

इस फैसले का नागरिकों, सामाजिक आंदोलनों और ट्रेड यूनियनों द्वारा स्वागत किया गया जो मई महीने से महामारी के कारण पैदा हुए स्वास्थ्य और आर्थिक आपात स्थिति को लेकर एनेज के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे थे।

पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने भी इस घोषणा का स्वागत किया। मोरालेस ने ट्वीट किया, "तारीख़ तय होने के साथ, अब देश के अधिकारियों को राजनीतिक उत्पीड़न के बिना भागीदारी के अधिकार और स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए स्वच्छ और पारदर्शी चुनावों की गारंटी देना है। लोगों को लोकतांत्रिक रूप से हमारे प्यारे बोलीविया के भाग्य को परिभाषित करने दें।"

देश के आम चुनावों को शुरू में 3 मई के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। 30 अप्रैल को बोलिविया के प्लुरिनेशनल लेजिस्लेटिव असेंबली के अध्यक्ष ईवा कोपा ने एनेज द्वारा इसे खारिज करने के बाद अपने विशेष संवैधानिक शक्ति का इस्तेमाल करते हुए 3 मई से 2 अगस्त के बीच चुनाव कराने के लिए चुनावी क़ानून लागू करने की घोषणा की थी।

हालांकि 2 जून को टीएसई ने सभी राजनीतिक दलों और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के साथ एक समझौता किया ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात के कारण इस तारीख़ को स्थगित कर दिया जाए और 6 सितंबर को चुनाव कराए जा सके। पिछले हफ्ते डेप्युटी और सीनेट दोनों के चैंबर्स ने 6 सितंबर को नई तारीख़ वाले बिल को मंज़ूरी दी थी। लेकिन एनेज ने इस बिल को पास करने का विरोध किया था।

नवंबर 2019 में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई मूवमेंट टूवार्ड्स सोशियलिज्म (एमएएस) की सरकार और समाजवादी राष्ट्रपति मोरालेस के ख़िलाफ़ तख्तापलट के बाद एनेज ने सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया और शक्ति को मजबूत करने के बहाने COVID-19 महामारी का इस्तेमाल करने के लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई। अपने सार्वजनिक संबोधन में उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनका इरादा सत्ता में बने रहने का था और "लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जोखिम से बचने के लिए" वह चुनावों को स्थगित कर रही थीं।

इस वर्ष की पहली तिमाही में तैयार किए गए ओपिनियिन पोल के अनुसार इस आम चुनावों में लोगों के पसंदीदा उम्मीदवार लुइस एर्से और उनके सहयोगी दल एमएएल पार्टी के डेविड चोकुएहुअंसा थें।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest