दिल्ली मेयर चुनाव : अधिकारी महोदय दूसरे राज्यों के निगमों से भी पार्षदों को बुला लेता हूं
पीठासीन अधिकारी द्वारा महापौर के चुनाव में मनोनीत पार्षद के मतदान करने के ऐलान के बाद आज सोमवार को एक बार फिर सदन में हंगामा हो गया। आप पार्षदों ने मनोनीत सदस्य के मतदान करने का विरोध किया।

दिल्ली में महापौर का चुनाव लगातार तीसरी बार स्थगित कर दिया गया है। पीठासीन अधिकारी द्वारा महापौर के चुनाव में मनोनीत पार्षद के मतदान करने के ऐलान के बाद आज सोमवार को एक बार फिर सदन में हंगामा हो गया। आप पार्षदों ने मनोनीत सदस्य के मतदान करने का विरोध किया।
बता दें कि एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी में 10 पार्षदों को मनोनीत किया। आप का आरोप है कि जिन लोगों को मनोनीत किया गया है वे सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।