राम राज्य में क़ानून व्यवस्था राम भरोसे ही है!

बेहतर कानून व्यवस्था का दंभ भरने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में है।
राज्य के लखीमपुर खीरी ज़िले में एक दलित परिवार की दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद इलाक़े में गुस्से और तनाव का माहौल है। बता दें कि इस घटना के बाद एक बार फिर हाथरस की तरह पीड़ित के घरवालों ने पुलिस पर शव को जबरदस्ती कब्जे में लेने का आरोप लगाया।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस हालिया घटना के कई वीडियो वायरल हैं। कुछ लोग इसकी तुलना बदायूँ रेप कांड से कर रहे हैं। ध्यान रहे कि साल 2014 में बदायूँ ज़िले के एक गांव में दो दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिले थे। बाद में केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने लड़कियों के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या की जाँच की थी।
हाथरस गैंगरेप और हत्या के मामले में अंतर्राष्ट्रीय साजिश’ के तार ढूंढ निकालने में माहिर यूपी पुलिस को कहीं इसमें भी योगी के राम राज्य की छवि को तार-तार करने वाली कोई अंतर्राष्ट्रीय साजिश न मिल जाए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।