दिल्ली: 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बिजली से चलने वाली बसों की संख्या 800 हो गई है।
यहां आईपी डिपो में बसों को हरी झंडी दिखाई गई।
Kejriwal सरकार की EV क्रांति की शानदार झलक 🚌#KejriwalEVRevolution pic.twitter.com/HoTTrl5l0y
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2023
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यहां एक समारोह में कहा, ''दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर अब 800 हो गई है। मैं इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं।''
केजरीवाल ने बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बसों के लिए बजट का विवरण साझा किया।
माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
दिल्ली की… pic.twitter.com/mYA8Uw22hA— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023
उन्होंने कहा, ''माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नयी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा।''
केजरीवाल ने कहा, ''ये बस सब्सिडी योजना की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपये खर्च करेगी।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बस हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा, ''हमारा लक्ष्य 2025 के आख़िर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल आठ हज़ार इलेक्ट्रिक बस उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बस होंगी, जिनमें 80 फीसदी बस इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।''
केजरीवाल सरकार की EV क्रांति🚌
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के अथक प्रयासों से दिल्ली के बसों के बेड़े में 400 नई E-Buses और जोड़ी गई।
इससे पहले भी 400 E-Buses शामिल की गई थी
अब दिल्ली में कुल 800 Electric Buses हो गई हैं
जो भारत में सबसे ज्यादा हैं। 🇮🇳… pic.twitter.com/TeFZOSH6vS— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2023
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।