दिल्ली: सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर मजदूरों और कलाकारों ने किया उन्हें याद !
1 जनवरी 2024 को सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर झंडापुर, साहिबाबाद में मज़दूरों और रंगकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सहमत के बैनर तले कवि, गायक और कलाकारों ने दिल्ली के हरिकिशन सिंह सुरजीत भवन में भी उन्हें याद किया। 1989 में झंडापुर में 'हल्ला बोल' नाटक के दौरान सत्ता समर्थित गुंडों ने सफदर हाशमी पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना के विरोध में हर साल नाटक आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष दिल्ली एनसीआर में मज़दूरों और कलाकारों का साझा कार्यक्रम हुआ, जिसमें नुक्कड़ नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए। देखिए न्यूज़क्लिक की ख़ास रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।