Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मूलभूत नागरिक सुविधाओं और भेदभाव को लेकर हल्द्वानी की सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वन गुर्जर

"उत्तराखंड के वनों में रहने वाले गुर्जर और गोठ खत्तावासियों से सोलर लाइट लगाने का अधिकार भी राज्य की धामी सरकार छीन रही है वहीं, दूसरी तरफ राज्य के जंगलों में वनंतरा रिसॉर्ट जैसे सैकड़ों रिसॉर्टों को ऐयाशी का अड्डा बनाने के लिए कोई रोक टोक नहीं है... । बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में डीएम कार्यालय तक रैली निकाली और एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को 15 सूत्री मांग पत्र भेजा। कहा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में रहने वाले वन गुर्जर, गोठ-खत्तों के सैकड़ों परिवारों के नाम आजादी के 75 साल बाद भी परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं हो सके हैं। लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहें जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
Gurjar protest

दुर्गम जंगलों में मूलभूत सुविधाओं के बगैर गुजर बसर कर रहे वन गुर्जरों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। कुमाउं मंडल के नैनीताल, उधमसिंह नगर और चम्पावत जिलों के जंगलों और खत्तों में रहने वाले सैंकड़ों वन गुर्जरों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में हल्द्वानी की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। वन गुर्जर और खत्तावासियों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं देने की मांग पर अब्दुल्ला बिल्डिंग बरेली रोड से डीएम कैंप कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला और वन गुर्जर व गोठ खत्तावासियों के नाम परिवार रजिस्टर भाग-2 में दर्ज किये जाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने, पात्रों को विधवा, वृद्धा, विकलांग, परित्यकता पेंशन, शिक्षा से वंचित सैकड़ों बच्चों के लिए स्कूल, स्वास्थ्य-चिकित्सा, जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्ता युक्त जल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत वनों में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए भी शौचालय बनाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि आदिवासियों वनवासियों के लिए लंबे संघर्ष के बाद वनाधिकार कानून 2006 बना। लेकिन लोगों को उसका लाभ देने की बजाय उन पर वन संरक्षण नियम 2022 थोपा जा रहा है। और उत्तराखंड में वनों में रहने वाले गुर्जर और खत्तावासियों से सोलर लाइट लगाने का अधिकार तक छीना जा रहा है। वहीं राज्य के जंगलों में बने सैकड़ों अवैध रिजॉर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि, नैनीताल, उधमसिंह नगर व चम्पावत जिलों के जंगलों में रहने वाले वनगुर्जर, पहाड़ी, थारू जनजाति के लोग पिछले 40 से लेकर 150 वर्षाें से भी अधिक समय से स्थायी रूप से वन खत्तों में रहकर पशुपालन, दूध उत्पादन, मेहनत मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करते आ रहे हैं। वनगुर्जर, उत्तराखण्ड में 1880 से करीब 150 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं, जिनका नाम देश की आजादी के बाद से आज तक परिवार रजिस्टर भाग-2 में दर्ज नहीं हुआ है। न ही इनके स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र बन पाए हैं।

इसके लिए वनवासियों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। वनवासियों के बच्चे स्कूलों के अभाव में शिक्षा नही ले पा रहे हैं, जो मुश्किलों में पढ़ भी रहे हैं तो परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं होने, स्थायी निवास व जाति प्रमाण पत्र न बन पाने से उन्हें शिक्षा अधर में ही छोड़नी पड़ रही है। जंगलों के बीच रहने वाली हजारों नागरिकों की आबादी आजादी के 75 वर्षाें बाद भी अपने मूलभूत नागरिक अधिकारों से वंचित है यह देश के लोकतंत्र पर सवालिया निशान लगा देता है। इतनी बड़ी आबादी को मूलभूत अधिकार मिलना ही चाहिए। 

15 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, 2 माह बाद बड़ा जनांदोलन

जंगी ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो दो महीने बाद गोठ खत्तावासियों, वन गुर्जरों को बड़े जनांदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर आगामी 15 नवंबर को पूरे देश में वन संरक्षण नियम 2022 के खिलाफ किसानों के संयुक्त प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा समर्थन की घोषणा भी की गयी। यह रहे प्रदर्शन में शामिल जुलूस प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा, किसान महासभा जिला अध्यक्ष भुवन जोशी, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय, मोहम्मद यामिन, आलमगिर, मोहम्मद बशीर, इरशाद अली, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, मोहम्मद हुसैन, गुलाम नबी, बाबू भाई, मोहम्मद यासीन, किशन बघरी, ललित मटियाली, अब्दुल कयूम, कमल जोशी अब्दुल गनी, गुलाम मुस्तफा, याक़ूब, हाजी शफी, दीवान सिंह रावत, जहूर हुसैन, निर्मला शाही, आयशा बेगम, प्रकाश राम, मेघ बीबी, प्रमोद कुमार, आनंद दानू,प्रताप राम, संजय आर्य, सुरेश सिंह, यशपाल सिंह, इनाम अली, गोविंद सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। 

ये हैं वन गुर्जरों की 15 सूत्रीय मांग 

डीएम की मार्फत जो 15 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है, उसमें जिले के अधिकारियों द्वारा कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर वनों में रहने वाले हजारों वन गुर्जरों, गोठ खत्तावासियों के मूलभूत नागरिक अधिकारों पर लगाई रोक को गलत बताते हुए उस पर रोक लगाने की मांग शामिल है। गुर्जरों के मुताबिक कोर्ट के आदेश है कि वनों में पक्के निर्माण कार्य वाली योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता है, संविधान प्रदत्त मूलभूत नागरिक अधिकारों पर कोई रोक नहीं है, वनों में रहने वाले नागरिकों के लिए परिवार रजिस्टर, स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल कर तीनों जिलों के खत्तों से सम्बंधित तहसीलों के पटवारी, राजस्व निरीक्षकों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर वैसे ही सर्वे कराया जाए जिस तरह पूर्व में दिसंबर 2012 में तहसील हल्द्वानी व लालकुआं के वनखत्तों के स्थलीय सर्वेक्षण कराया गया था।ताकि हमारे द्वारा दी गयी सूचना को प्रशासन प्रशासन सत्यापित कर सके। यदि सूचना सही पायी जाती है तो हम आपसे मांग करते हैं कि खत्तों के बीच शिविर लगाकर अतिशीघ्र परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के आदेश पारित किया जाए। वनखत्तों में छूट गये सैकड़ों परिवारों के राशन कार्ड भी बनाएं जाएं। 

वन गुर्जरों के साथ भेदभाव, दमन-उत्पीड़न बंद किया जाए। वन गुर्जरों को भी पहाड़ी, गोठ खत्तावासियों की तरह चारा-फसल बोने का अधिकार दिया जाए। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुमाऊ के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाये गये। लेकिन वनों में रहने वाले नागरिकों की अनदेखी की गयी है। तीनों जिलों के वनों में रहने वाले वन गुर्जर, गोठ खत्तावासी, वन ग्रामवासियों की करीब 40 हजार से अधिक आबादी बीच जंगल में खुले में शौच करने के लिए बाध्य है। जिस कारण शेर, बाघ, हाथी, भालू, सुअरों के हमलों का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए अविलंब सर्वे कराकर शौचालय बनाये जाए। 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकास खण्ड के अंतर्गत दिवाल खत्ता (वनगुर्जर) ग्राम-पंचायत लामाचैड़ खास के दक्षिण में स्थित वन भूमि में बसे करीब 35 परिवार आज भी पोखरों/तालाब का पानी बरसात में ड्रमों में इकट्ठा किया गया बारिश का पानी पीने को बाध्य हैं, यही स्थिति वन गुर्जर नहरखत्ता, आनन्दपुर ग्राम पंचायत के करीब 5-6 किमी. दक्षिण में बसे परिवारों की है। इसलिए शुद्ध पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प लगाए जाएं। वन गुर्जर कलेगा खत्ता (हसपुर) स्कूल में भी इंडिया मार्का हैंड पम्प लगाया जाए। कोटाबाग विकासखण्ड तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत वन गुर्जर खत्ते, बौर खत्ता, नलवाड़ खत्ता तथा रायखत्ता (गड़प्पूखत्ता) के पास बसे खत्ता के करीब 150 परिवारों के लिए भी पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प लगाए जाएं। 

लूनियागाज वन गुर्जर खत्ता (60 परिवार बैलपड़ाव) नलवाड़ व रायखत्ता (गड़प्पू) तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत करीब 125 परिवार तथा नहरखत्ता 45 परिवार, भूड़ाखत्ता 115 परिवारों के बच्चे स्कूलों के अभाव में शिक्षा से वंचित हैं, सर्वे कर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल खोले जाए। जिला उधमसिंहनगर के विकास खण्ड/तहसील गदरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कूल्हा से जुड़े वनगुर्जर खत्ता, हल्दूझद्दा में उच्च प्राथमिक स्कूल खोला जाए। तहसील, विकास खण्ड रूद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर (पत्थरचट्टा) से जुड़े टांडा वन गुर्जर खत्ता व वन मजदूर बस्ती आबादी करीब 100 परिवार टांडा रेंज कार्यालय के पास उच्च प्राथमिक स्कूल नहीं होने के कारण उस क्षेत्र के बच्चे आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे हैं। इसलिए उच्च प्राथमिक स्कूल खोला जाए। तराई पश्चिमी वृत के सभी वन प्रभागों के गेटों से वन गुर्जर खत्ता, गोठखत्तावासियों, वनग्रामवासियों से गैर व्यवसायिक वाहनों से शुल्क लेना बंद किया जाए।

2011 में 23 जुलाई को तत्कालीन जिलाधिकारी शैलेश बगौली की अध्यक्षता पूर्व सीडीओ दीपक रावत के संचालन में हल्द्वानी डीएम कार्यालय में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों व सभी वनाधिकारियों तथा किसान महासभा के गुर्जर/अन्य खत्तावासी प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय किया गया था कि सभी खत्तावासियों को गोबर उठाने का अधिकार दिया जाता है तथा वन गेटों-चैकियों पर गैर व्यवसायिक वाहनों से शुल्क नहीं लिया जायेगा। वन विभाग ने इस निर्णय/आदेश को कुछ वर्षाें तक लागू किया। लेकिन बाद के समय में निर्णय/आदेश की अवहेलना कर स्वतः तोड़ा है। इसीलिए पूर्व के आदेश को पुनः लागू कर वन गुर्जरखत्ता/अन्य खत्तावासियों से गैर व्यवसायिक वाहनों से शुल्क लेना बंद किया जाए। 

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत बसे पीपलपड़ाव खत्ता (नैनीताल) के करीब एक किमी उत्तर दिशा से भाखड़ा नदी हर वर्ष कटाव कर रही है। जिससे पीपल पड़ाव खत्ता व वनों को भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। कटाव को रोकने के लिए नदी में अविलम्ब मानकों के अनुसार मजबूत तटबंध बनाया जाए। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत गौला रेंज में टीला खत्ता, वनगुर्जर, डौली रेंज के अंतर्गत खमारी खत्ता वनगुर्जर, पक्की पुलिया, चैड़ाघाट तथा बौड़खत्ता के दक्षिण में बसे कुल 35 (पैंतीस) वनगुर्जर परिवारों को कई बार मांग करने के बावजूद आज तक अक्षय ऊर्जा (सौर ऊर्जा) पैनल नहीं दिये गये हैं। जिनको घनघोर जंगल में खतरनाक जंगली जानवरों , साँप, बिच्छू, अजगरों के बीच अंधेरी रातों में डर-भय से जीवन बिताना पड़ रहा है। अविलम्ब सौर ऊर्जा पैनल दिये जाएं। 

तराई पश्चिमी वृत के अंतर्गत तराई-पूर्वी, तराई-केन्द्रीय, तराई पश्चिमी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत बसे वन गुर्जर, गोठ खत्ता वासियों तथा वनग्राम वासियों के खराब पड़े सौर ऊर्जा पैनल व खराब बैटरियों को बदलकर नये दिये जाऐं। जौलासाल खत्ता, हसपुर खत्ता व कड़ापानी खत्ता की पुर्नवास की मांग 2019 से की गई है लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई है। अतः अतिशीघ्र पुर्नवास किया जाए। क्योंकि ये तीनों खत्ते नदी नालों, घने जंगलों से घिरते जा रहे हैं। शेर, बाघ, हाथी, भालू, सुअर घरों तक पहुँच रहे हैं। हमेशा जान-माल का खतरा बना हुआ है। बरसात में 4 माह बाकी दुनिया से इनका संपर्क कट जाता है। शासन-प्रशासन द्वारा आजतक कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे , बूढ़े, गर्भवती महिलाएं गम्भीर बिमारियों के चलते असमय मौत मरते हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वन संरक्षण नियम 2022 रद्द किया जाये।

3 माह पहले जुलाई में वन गुर्जरों के प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर कुमाऊं ने दिया था आश्वासन

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में रह रहे वन गुर्जरों को आजादी के सात दशक बाद भी उनका हक नहीं मिल सका है। नैनीताल के विकासखंड कोटाबाग, रामनगर और ऊधमसिंहनगर के विकास खंड बाजपुर आदि तराई पश्चिमी, तराई केन्द्रीय, तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत और जिला चंपावत में वर्षों से बसे वन-गुर्जर, गोठ खत्तावासियों, वन ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत से मुलाकात की। बताया कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी लूनियांगांज, पटलिया वन गुर्जर खत्ता, ज्वाला वन, अर्जुन नाला आदि के वन गुर्जर व पहाड़ी खत्तावासियों, जिला ऊधमसिंहनगर के विकासखंड बाजपुर के अंतर्गत गली कठानी खत्ता के गुर्जर परिवारों के नाम परिवार रजिस्टर भाग-2 तक में आज तक दर्ज नहीं किए गए हैं। जिस कारण जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं जिसके चलते आधार कार्ड, बैंक खाते, स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि वन में रहने वाले परिवार भी भारत के नागरिक हैं और संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित नहीं किए जा सकते। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि खत्तावासियों के मूलभूत अधिकारों को सुनिश्चित किया जाएगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कमिश्नर कुमाऊं को 14 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि जिन खत्तावासियों अभी तक परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं हैं, उनके नाम दर्ज किए जाएं। नैनीताल उधमसिंहनगर व चंपावत जिलों के वन खत्तों व गांवों में राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, स्थायी निवास, जाति प्रमाणपत्र, विधवा विकलांग वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाय। इसके साथ ही तीनों जिलों के तराई भाबर के खत्तों में प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर खोले जाएं। सभी के आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनाए जाएं। नजदीकी खत्तों के बीच मतदान केंद्र बनाए जाएं। सभी जरुरतमंद खत्तावासियों को सोलर सिस्टम उपलब्ध कराया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खत्तों में भी शौचालय बनाये जाएं। पशुपालकों की सुविधा के लिए नियमित रूप से पशुओं का टीकाकरण हो व सचल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की जाय। वनाधिकार कानून 2006 लागू किया जाए। तराई पश्चिमी रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ द्वारा किये जा रहे खत्तावासियों के उत्पीड़न पर रोक लगायी जाए। प्रतिनिधिमंडल में किसान महासभा के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव कामरेड कैलाश पांडेय, मोहम्मद यामिन बिन्नी, आलमगिर, मो बशीर, गुलाम मुस्तफा, इनाम, गुलाम रसूल आदि रहे थे।

साभार: सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest