Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अप्रैल-जून में शिक्षा क्षेत्र पर हुए सबसे ज़्यादा साइबर हमले : अध्ययन

अध्ययन के अनुसार, इस साल अप्रैल से जून की अवधि में शिक्षा क्षेत्र को सात लाख से अधिक साइबर हमलों का सामना करना पड़ा है।
cyber attacks
फ़ोटो साभार : Reuters

नयी दिल्ली: साइबर हमलों के मामले में शिक्षा सबसे ज्यादा निशाने वाला क्षेत्र बनकर उभरा है। एक अध्ययन के अनुसार, इस साल अप्रैल से जून की अवधि में शिक्षा क्षेत्र को सात लाख से अधिक साइबर हमलों का सामना करना पड़ा है।

शोध के अनुसार, हमलों की भारी संख्या से साइबर हमलों के लिए शैक्षणिक संस्थानों की बढ़ती संवेदनशीलता दिखती है।

मालवेयर विश्लेषक ला सेक्राइट लैब्स के अध्ययन में कहा गया कि साइबर हमलों के मामले में 3.29 लाख हमलों के साथ दूसरे स्थान पर विनिर्माण खंड, 3.28 लाख हमलों के साथ पेशेवर सेवा खंड रहा है।

अध्ययन के अनुसार, ये आंकड़े बताते हैं कि साइबर अपराधी किसी एक क्षेत्र पर नहीं बल्कि अलग-अलग खंडों पर हमला करने के उद्देश्य से निशाना बना रहे हैं।

शिक्षा खंड में सबसे प्रचलित खतरे की पहचान डब्ल्यू32.नेष्टा.सी8 के रूप में की गई थी। इस सॉफ्टवेयर की फिलहाल कोई काट नहीं बन सकी है, जिससे यह शैक्षणिक संस्थानों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।

विनिर्माण खंड पीआईएफ.स्टक्सनेट से जूझ रहा है। पेशेवर सेवा खंड ट्रोजन.किलएवी.डीआर के खतरे का सामना कर रहा है।

शोध के अनुसार, सरकारी इकाइयों पर 22.6 लाख साइबर हमले हुए है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest