Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में लगी आग, चार मरीजों सहित आठ लोगों की मौत, पांच झुलसे

आग में आठ लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य लोग झुलस गये। उनके अनुसार मृतकों में चार मरीज, अस्पताल के तीन कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जो मरीज के साथ उसकी देखभाल करने के लिए आया हुआ था।
jabalpur

जबलपुर (मप्र): मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन मंजिला एक निजी अस्पताल में सोमवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे चार मरीजों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गये। 
  
जबलपुर के जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने बताया कि इस आग में आठ लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य लोग झुलस गये। उनके अनुसार मृतकों में चार मरीज, अस्पताल के तीन कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जो मरीज के साथ उसकी देखभाल करने के लिए आया हुआ था।
    
उन्होंने कहा कि झुलस गये लोगों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें सरकार मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पहले पुलिस नियंत्रण कक्ष ने झुलस गये लोगों की संख्या नौ बतायी थी।
    
इलैयाराजा ने बताया कि आग को अब बुझा लिया गया है और अस्पताल से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब इस अस्पताल में आग लगी थी, उस वक्त इसके अंदर करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे।
     
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह आग गोहलपुर थाना क्षेत्र में दमोह नाका के पास न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी।
    
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।
    
इस अस्पताल के आसपास रहने वालों के अनुसार इस अस्पताल में भूतल और तीन मंजिल हैं।
   
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं स्थानीय प्रशासन और जिलाधिकारी से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
     
चौहान ने कहा, ‘‘दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें। मैं और संपूर्ण मध्य प्रदेश परिवार उनके साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest