‘इंडिया’ गठबंधन का विशेष सत्र में जनता के मुद्दे उठाने का फ़ैसला

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार को फैसला किया कि वे संसद के इस विशेष सत्र में भाग लेने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे।
राज्यभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने बैठक की।
इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, वामपंथी दल, झामुमो, समाजवादी पार्टी, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों के नेताओं ने फैसला किया कि वे पांच दिवसीय सत्र के दौरान पार्टियों के बीच समन्वय जारी रखने और महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और सीमा पर चीन की आक्रामकता के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।
उन्होंने दोनों सदनों में अडाणी समूह के मामले, किसानों के संकट, देश की आर्थिक स्थिति और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की मांग करने का भी फैसला किया।
सूत्रों ने कहा कि गठबंधन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है जो पहले ही राज्यसभा में पेश किया जा चुका है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।