Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या मुंबई नफरत का अड्डा बनती जा रही है?

व्यक्तिगत घृणा अपराधों से लेकर रैलियों में मुस्लिम विरोधी नारों तक, मुंबई में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते हमले और भय देखा जा रहा है। 
Image

मुंबई के मीरा रोड के सांप्रदायिक आग में जलने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद, मुंबई नफरत के केंद्र के रूप में उभरती दिख रही है। इस साल शहर से मुसलमानों के खिलाफ घृणा अपराध के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा लगता है कि हिंदुत्ववादी ताकतें घृणास्पद भाषण और रैलियों के साथ भावनाओं का अपमान करने वाले नारों के साथ एकजुट हो रही।  हैं।
 
जनवरी के आखिरी हफ्ते में मीरा रोड कई दिनों तक तनाव में रहा। मोटरसाइकिलों पर युवकों का एक समूह कथित तौर पर स्थानीय मस्जिदों के पास विघटनकारी तरीके से आया, जिसके बाद माहौल में भय व्याप्त हो गया। 22 जनवरी की शाम को, कथित तौर पर हिंदुत्व समूहों से जुड़े लोगों ने हिंसा की और इलाके में मुस्लिम स्वामित्व वाली दुकानों और वाहनों पर हमला करना शुरू कर दिया। वे कुछ मामलों में पथराव, मारपीट और यहां तक कि आगजनी में भी शामिल रहे। इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि जिन लोगों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा, वे सभी मुस्लिम युवा थे। हिंसा के बाद स्क्रॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून के अधिकांश कड़े मामले मुसलमानों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, जबकि हिंदुओं को छोटे अपराधों के लिए आरोपों का सामना करना पड़ा है। स्क्रॉल के अनुसार, दुकान मालिकों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील शाहूद अनवर ने कहा है कि झड़प के दौरान मुसलमानों के स्वामित्व वाली लगभग 22 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इनमें से किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।
 
मीरा रोड की घटना के बाद, शहर में मुसलमानों के खिलाफ सार्वजनिक हिंसा की कई घटनाएं हुईं।
 
इसी तरह, 20 जनवरी को मुंबई के चेंबूर में रहने वाला एक परिवार घर लौट रहा था, जिसे कथित तौर पर दक्षिणपंथी भीड़ ने परेशान किया और मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन पर जय श्री राम कहने के लिए मजबूर किया। पीड़ितों ने बताया कि कैसे लगभग 30-40 युवकों ने परिवार के चारों ओर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिनमें दो युवा लड़कियाँ भी शामिल थीं। परिवार ने शांत स्थिति बनाए रखी, लेकिन अधिक लोगों के इसमें शामिल होने और "मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा" के नारे लगाने से स्थिति खराब हो गई। परिवार के पिता ने बाद में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, हालांकि यह बताया गया कि स्टेशन पर एक भाजपा नेता मौजूद थे जिन्होंने उनसे अपनी शिकायत वापस लेने की मांग की और इसके बजाय, उत्पीड़न का विषय होने के बावजूद, उन्होंने कहा कि उनपर खुद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
 
इसके अलावा, 22 जनवरी को, मुंबई में मीरा रोड के पास एक ऐसी ही घटना सामने आई, जहां भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद एक मुस्लिम व्यक्ति को अपनी बाइक से उतरने और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
भायखला में एक अलग घटना में, कथित तौर पर दो मुस्लिम युवकों पर हमला किया गया और उन्हें फिर से 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया। अपराध का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था और इसमें दो लोग घायल दिख रहे हैं और खून बह रहा है। वे बहुत स्तब्ध दिख रहे हैं और उस दर्दनाक घटना के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी आरोप लगाया गया कि घटनास्थल पर महिलाएं भी मौजूद थीं, जिन्हें भी परेशान किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल थी।
 
मुस्लिम विरोधी भावनाओं के विवाद में बीजेपी के राजनेता केंद्र में नजर आ रहे हैं। मुंबई के मीरा रोड में भी, स्थानीय विधायक गीता जैन और नितेश राणे ने कथित तौर पर हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में एक हिंदुत्व रैली का नेतृत्व करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस को उन्हें भी रैली निकालने देने का 'अल्टीमेटम' भी दिया। राणे ने तनावपूर्ण अवधि के दौरान भी ट्वीट किया, जिसके एक हिस्से में कहा गया, "चुन चुन के मारेंगे।"
 
इसके अलावा, घटना के लगभग दो सप्ताह बाद, राणे को गोवंडी के शिवाजी नगर में हिंदुत्व रैली में देखा गया था, जिसमें आक्रामक मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे, जैसे "बंद करो, बंद करो, लव-जिहाद बंद करो," और " तू दुर्गा बन, तू काली बन, कभी ना बुर्के वाली बन।”
 
मीडिया को संबोधित करते हुए, नितेश राणे ने एक भड़काऊ बयान दिया और शिवाजी नगर के लोगों के लिए मीरा रोड में जो हुआ उसके समान परिणाम का वादा किया। उन्होंने जोर देकर कहा, ''शिवाजी नगर पर भी बुलडोजर चलेगा। यहां का हिंदू भी सुरक्षित नहीं है। हमारा सारा मानकुर-शिवाजीनगर क्षेत्र मिनी बांग्लादेश बनता जा रहा है। आज हमारा हिन्दू समाज सड़कों पर उतर आया। आज यहां भूमि जिहाद द्वारा बड़ी संख्या में 'अवैध' मस्जिदें और मदरसे बनाए गए हैं, इन्हें हटाया जाना चाहिए। अन्यथा, हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे - सरकार के साथ। जो मीरा रोड में हुआ, वही यहां भी होगा, बुलडोजर चलेगा।''
 
वर्ष 2023 में, इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि महाराष्ट्र में 3 महीने की अवधि में राज्य में 50 हिंदुत्व रैलियां देखी गईं। इनमें से कुछ रैलियां मीरा रोड के पड़ोस में भी आयोजित की गईं, जहां इस साल मुसलमानों के खिलाफ हिंसा देखी गई। रैलियों में देखे गए कई वक्ताओं ने कथित तौर पर मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का भी आह्वान किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने इन रैलियों से खुद को अलग कर लिया है, हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से लगभग सभी रैलियों में बीजेपी के सांसद और विधायक मौजूद थे। इससे पता चलता है कि राज्य, जिसमें भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई भी शामिल है, सांप्रदायिकता की चपेट में आ रहा है क्योंकि हिंदुत्व समूह राज्य को सांप्रदायिक बनाने के प्रयास कर रहे हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest