Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, समन को बताया ‘ग़ैरक़ानूनी’

“मुझे भेजे गए चारों समन क़ानून की नज़र में ग़ैरक़ानूनी हैं। ऐसे आम, गैर-विशिष्ट समन को अतीत में अदालतों द्वारा रद्द कर दिया गया है।”
kejriwal

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए चौथी बार समन जारी किया लेकिन केजरीवाल ने इस बार भी ईडी के सामने से पेश होने से इनकार कर दिया और समन को 'अवैध' बताया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किए गए समन ‘गैरकानूनी’ और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से पहले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समन जारी किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते सप्ताह ईडी ने उन्हें चौथी बार समन जारी किया और 18 या 19 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।

उन्होंने कहा, "ईडी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चला रही है। उनका एकमात्र मकसद मुझे गिरफ्तार करना है ताकि मैं आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सकूं।”

केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने अपना जवाब केंद्रीय एजेंसी को भेज दिया है।

उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "मुझे भेजे गए चारों समन कानून की नजर में गैरकानूनी हैं। ऐसे आम, गैर-विशिष्ट समन को अतीत में अदालतों द्वारा रद्द कर दिया गया है। मैंने बार-बार ईडी को पत्र लिखकर कहा कि यह समन अवैध हैं लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये नोटिस ‘राजनीतिक साजिश’ के तहत उन्हें भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब नीति मामले में दो साल से जांच चल रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों के साथ मार-पीटकर कर उनसे गलत बयान दिलवाए जा रहे हैं।”

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest