Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल ने रोज़गार गारंटी योजनाओं के तहत कामगारों के लिए पहला 'वेलफेयर बोर्ड' गठित किया

वेलफेयर बोर्ड, पंजीकृत श्रमिकों के लिए पेंशन, चिकित्सा सहायता, पारिवारिक पेंशन और उनके बच्चों के लिए शिक्षा सहायता सुनिश्चित करेगा।
केरल ने रोज़गार गारंटी योजनाओं के तहत कामगारों के लिए पहला 'वेलफेयर बोर्ड' गठित किया
तस्वीर साभार : Flickr

चेन्नईभारत में पहली बारकेरल सरकार ने रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के लिए 'केरल रोजगार गारंटी श्रमिक कल्याण निधि बोर्डका गठन किया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगाऔर अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना (AUEGS) के तहत एनरोल हुए 18-55 वर्ष की आयु के लगभग 30 लाख श्रमिक कल्याण बोर्ड के लिए पंजीकरण के पात्र हैं।

वेलफेयर बोर्डपेंशनबच्चों के लिए शैक्षिक सहायताचिकित्सा सहायता और परिवार पेंशन सहित सामाजिक कल्याण के उपायों को सुनिश्चित करेगा। श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन मिलेगी।

बोर्ड के गठन की घोषणा पिछली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार ने केरल विधानसभा में की थीलेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई।

कल्याणकारी उपायों के लिए विशेष बोर्ड

केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत केरल में 26,72,369 सक्रिय श्रमिक हैं और राज्य सरकार द्वारा संचालित AUEGS के तहत लगभग 2.5 लाख कर्मचारी हैं।

बोर्ड के गठन के लिए विधानसभा में पेश किए गए विधेयक में कहा गया है कि "सरकार ने मनरेगा और एयूईजीएस(AUEGS) के तहत श्रमिकों को कल्याणकारी लाभ पहुंचाने के लिए एक वेलफेयर फंड का गठन करना ज़रूरी समझा है।"

सीटू से जुड़े मनरेगा वर्कर्स यूनियन  के नेता एस राजेंद्रन को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुएराजेंद्रन ने कहा, "एलडीएफ सरकार के वादे के मुताबिकरोजगार गारंटी योजनाओं के श्रमिकों के लिए कल्याणकारी उपायों का विस्तार सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है।"

बोर्ड का लक्ष्य 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर श्रमिकों के लिए पेंशन सुनिश्चित करनाकर्मचारी की मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करना और नामांकित सदस्य के बच्चों की शिक्षा के लिए इंसेंटिव प्रदान करना है।

राजेंद्रन ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि बोर्ड द्वारा सुनिश्चित किए गए लाभ को देखते हुए कम से कम 26 लाख कर्मचारी खुद को पंजीकृत करेंगे।"

कर्मचारियों को पेंशन की पात्रता के लिए 55 वर्ष की आयु तक बोर्ड में पंजीकरण हेतु हर महीने 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

महिलाओं को मिलेगा अधिक लाभ

मनरेगा और एयूईजीएस(AUEGS) में नामांकित महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुएये महिलाएं कल्याण बोर्ड द्वारा शुरू किए गए इन उपायों के अधिक से अधिक प्रतिशत का दावा कर सकती हैं।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरानकेरल में सृजित कुल 7,00,95,28,800 व्यक्ति दिवसों में से 89.1% का योगदान इस योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं द्वारा किया गया है। इसके अलावालगभग 25% कार्य दिवसों का योगदान अनुसूचित जाति (एससीऔर अनुसूचित जनजाति (एसटीके सदस्यों द्वारा किया जाता है।

मेटरनिटी लाभ सहित योजनाओं के विस्तार से महिला श्रमिकों और सामाजिक रूप से उत्पीड़ित समुदायों को मदद मिलेगा। पेंशन और शिक्षा सहायता जैसे लाभ भी लंबे समय में सभी कर्मचारियों को मदद करेंगे।

राजेंद्रन ने कहा, “सदस्यों के योगदान के अलावाबोर्ड को केरल सरकार के संबंधित विभाग से भी धन प्राप्त होगा। बोर्ड पंजीकृत सदस्यों को लाभ का विस्तार सुनिश्चित करने के लिए फंड सृजन करने के तरीके भी खोजेगा।"

बिल के अनुसारसरकार योगदान या अनुदान के रूप में धन प्रदान करेगीजो श्रमिकों की संख्या और कार्य दिवसों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। सरकारनिदेशक के रूप में आठ गैर-सरकारी सदस्यों के साथ बोर्ड में पांच सदस्यों को नॉमिनेट करेगी और बोर्ड के चेयरमैन के रूप में निदेशकों में से किसी एक को नॉमिनेट किया जाएगा।

 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल ख़बर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
https://www.newsclick.in/

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest