Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में बदला

इस मौसमी परिस्थिति के मद्देनजर मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश की संभावना जताई है।
Bay
Photo : PTI

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर मुड़ गया है व सकेंद्रित होकर अवदाब में तब्दील हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

इस मौसमी परिस्थिति के मद्देनजर मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश की संभावना जताई है।

अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और आसपास के पूर्व-मध्य क्षेत्रों से कम दबाव वाली मौसम प्रणाली बुधवार सुबह लगभग 8.30 बजे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ी और अवदाब में तब्दील हो गया।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में अधिकारी ने बताया कि चक्रवात पूर्व की स्थिति वर्तमान में विशाखापत्तनम से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण पूर्व, पारादीप (ओडिशा) से 650 किमी दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) से 790 किमी दक्षिण में केंद्रित है।

अधिकारी के मुताबिक मौसम प्रणाली के शुरू में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आगे उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और बृहस्पतिवार की सुबह तक आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर यह प्रबल अवदाब में तब्दील हो जाएगा।

इसके अलावा इस मौसम प्रणाली के उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुड़ने और शुक्रवार सुबह तक ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थापित होने का पूर्वानुमान है।

इसके अलावा, मौसम प्रणाली के शनिवार सुबह उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों पर केंद्रित होने की उम्मीद है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest