Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखनऊ: नाम पूछकर डिलीवरी बॉय के मुंह पर थूका, "कहा तुम्हारा छुआ नहीं खा सकते’’!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख़्स ने दलित डिलीवरी ब्वॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इस शख़्स ने डिलीवरी ब्वॉय से कहा- हम तुम्हारा छुआ खा नहीं सकते। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
zomato
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

वैसे तो लोग समानता की ख़ूब बातें करते हैं, तरह-तरह के तर्क देते हैं, समान शिक्षा की बात करते हैं, समान स्वास्थ्य की बात करते हैं, एक साथ बैठने-उठने और खाने की बात करते हैं। लेकिन ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये बातें महज़ किताबों तक और नेताओं के भाषण तक ही सीमित रह गई हैं।

क्योंकि ज़मीनी हकीक़त कुछ और है, जातियों के नाम पर आज भी वैसा ही भेदभाव होता है जैसा सदियों पहले हुआ करता था। पिछड़ा वर्ग के लोगों को जब आरक्षण देने की बात होने पर जो लोग समानता की बात कर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, उन्हें दरअसल पहले ये समझना होगा कि आपको ख़ुद के भीतर भी झांकना बेहद ज़रूरी है।

इन बातों को एक बार फिर हम सिर्फ इसलिए कुरेद रहे हैं, क्योंकि राजधानी लखनऊ में एक कथित उच्च ज़ाति के शख्स ने सिर्फ नाम पूछकर एक डिलीवरी ब्वॉय के मुंह पर थूक दिया। इतना ही नहीं उस व्यक्ति को पूरे परिवार ने मिलकर डंडों से पीटा भी।

दरअसल लखनऊ के आशियाना निवासी विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी बॉय हैं। बीते 18 जून यानी शनिवार रात उन्हें आशियाना में ही अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां डिलीवरी देने के लिए भेजा। वे डिलीवरी लेकर पहुंचे। विनीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जैसे ही उन्होंने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया, इस पर वह भड़क गए। उन्होंने गालियां देते हुए कहा- अब हम तुम लोगों का छुआ सामान लेंगे क्या? इस पर विनीत ने कहा कि अगर आपको खाना नहीं लेना है तो कैंसिल कर दीजिए, पर गालियां मत दीजिए।
इस पर, पहले तो उन्होंने खाने का पैकेट फेंक दिया, इसके बाद मुंह पर तंबाकू थूक दिया। जब विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी डंडों से खूब पिटाई की। विनीत जैसे-तैसे वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंची डायल- 112 की टीम ने विनीत को उसकी गाड़ी दिलवाई और कहा कि थाने जाकर केस दर्ज करा दे।

पूरे मामले में आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडे का कहना है कि विनीत ऑर्डर लेकर पहुंचा तो अजय सिंह अपने दोस्त को छोड़ने कहीं जा रहे थे। अजय के मुताबिक जैसे ही वो घर से निकले विनीत पहुंच गया। विनीत ने अजय से ही उनके घर का पता पूछा, क्योंकि अजय ने पान-मसाला खाया था इसलिए उन्होंने उसे थूका तो विनीत पर कुछ छीटें पड़ गए जिसपर विनीत ने पहले गाली देकर विवाद किया। इसी पर बात पर अजय सिंह और उसके घर वालों ने विनीत की पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया की विनीत द्वारा थाने में सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और दोनों पक्षों को शांत कराया। इस दौरान पुलिस विनीत को थाने ले जा रही थी लेकिन विनीत मना कर दिया और अगले दिन रविवार को विनीत अपने वकील को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस दोनों पक्ष से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest