मप्र : सागर जिले में बस पलटने से चार लोगों की मौत, 20 घायल
मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण नायक ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सागर-छतरपुर मार्ग पर निवारघाटी में सुबह करीब छह बजे हुई।
एसपी ने कहा कि ‘इंदौर-छतरपुर’ जाने वाली बस पलट गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।