Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी की मांग को लेकर इराक में भारी विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के ख़िलाफ़ 24 जनवरी यानी शुक्रवार को लाखों लोगों ने मार्च किया। इसके बाद देश में सभी विदेशी दख़ल को समाप्त करने की मांग करते हुए रविवार को छात्रों ने रैली निकाली।
iraq_rotests Credit Anadolu Agency

इराक में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई देने लगा है। देश में हर तरह के विदेशी दख़ल को समाप्त करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के हज़ारों छात्रों ने 26 जनवरी यानी रविवार को बगदाद में विरोध प्रदर्शन किया। इराक से अमेरिकी सेनाओं को बाहर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को लाखों लोगों द्वारा किए गए रैली के बाद रविवार को प्रदर्शन हुआ।

इन प्रदर्शनकारियों ने बगदाद में "नहीं, नहीं अमेरिका" और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के युद्ध प्रयासों की निंदा करते हुए रैली निकाला।

हालांकि रविवार को किया गया विरोध प्रदर्शन देश में सभी विदेशी दख़ल के ख़िलाफ़ था वहीं शुक्रवार की रैली में स्पष्ट रूप से अमेरिकी विरोध देखा जा सकता है। इस रैली का आह्वान इराकी संसद में सबसे बड़े ब्लॉक के नेता मुक़्तदा अल-सदर द्वारा किया गया था और दूसरे सबसे बड़े ब्लॉक के नेता हादी अल-अमेरी द्वारा इसे समर्थन किया गया था। 3 जनवरी को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराकी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की हत्या के बाद इस रैली का आह्वान किया गया था।

इस हत्या के बाद इराकी संसद ने देश से सभी विदेशी सैनिकों को निकालने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।

एक बयान में मुकाता अल-सदर ने इराक में अमेरिकी सैनिकों के सभी ठिकानों को बंद करने की मांग की थी। उन्होंने इराकी हवाई क्षेत्र तक पहुंच से दूर करने के साथ ही अमेरिका के साथ सुरक्षा व्यवस्था को रद्द करने की भी मांग की।

सदर ने रविवार को दूसरे मार्च का आह्वान किया था। हालांकि, अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, "आंतरिक संघर्ष से बचने के लिए इसे आख़िरी वक़्त में वापस ले लिया गया।" सदर ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों से अपनी पार्टी की वापसी की भी घोषणा की।

इराकियों ने पिछले साल अक्टूबर से देश की राजनीतिक प्रणाली में व्यवस्थागत सुधारों के लिए विरोध किया है। रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने पर एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

एक अन्य मामले में सोमवार सुबह तड़के बगदाद में उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास से तीन रॉकेट टकराया। इस महीने में यह तीसरा ऐसा हमला था।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest