Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात के नवसारी में बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 29 घायल

हादसे में एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि कई बस यात्रियों को गंभीर चोट आई है।
Gujarat

गुजरात के नवसारी ज़िले में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक एसयूवी कार सामने से आ रही लग्जरी बस से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना ज़िले के वेस्मा गांव में तड़के 3.20 बजे हुई। हादसे के वक़्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है।

उपाध्याय ने बताया, ‘‘मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद एसयूवी डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ़ चली गई और लग्जरी बस से उसकी टक्कर हो गई।’’

उपाध्याय के मुताबिक़, हादसे में एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि कई बस यात्रियों को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई।

उपाध्याय के अनुसार, एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के भरूच ज़िले के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 29 यात्री घायल हो गए हैं, जिनका नवसारी एवं पड़ोसी वलसाड शहर में उपचार किया जा रहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest