Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अनियमितता नहीं बरती गई: नीतीश कुमार

भाजपा ने नीतीश कुमार पर शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए दावा किया है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है।
Nitish kumar
फ़ोटो : PTI

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इन शिक्षकों को बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र मिलने वाले हैं।

नीतीश खुद यहां एक भव्य समारोह में हजारों उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने विरोधियों पर ‘‘ऊपर से मिले निर्देश के अनुसार’’ काम करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल एक बड़ा दिन है। जो लोग गलतियां ढूंढ रहे हैं उन्हें तब तक कोई समस्या नहीं हुई जब तक वे मेरे साथ थे। अब उन्हें इतने अच्छे काम के खिलाफ बोलने के लिए ऊपर से आदेश मिल रहा है। इसलिए इन सब बातों का कोई महत्व नहीं है।’’

जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के शीर्ष नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जीतनराम मांझी के आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं।

एक साल पहले भाजपा से नाता तोड़ चुके नीतीश कुमार ने इस साल की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से संपर्क बढ़ाया था, लेकिन मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हाथ थाम लिया। भाजपा ने जहां नीतीश पर शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाया है तो वहीं मांझी ने इसे 1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती को ‘‘घोटाला’’ करार दिया है।

विपक्षी दलों के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि चयन प्रक्रिया में रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ है और आंकड़े बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए कई संविदा शिक्षकों को नयी भर्ती के रूप में दिखाया जा रहा है, जिसका उपयोग महागठबंधन सरकार रोजगार सृजन का दावा करने के लिए कर रही है।

नीतीश ने एक समारोह में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम से इतर उन्होंने पत्रकारों से बात की।

अपने संबोधन में नीतीश ने मीडिया में उनकी सरकार को उचित कवरेज नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई और शिकायत की कि केंद्र उनकी कई उपलब्धियों का श्रेय ले चुका है।

पत्रकारों से अपनी बातचीत में नीतीश ने यह स्पष्ट किया कि वह ‘‘मीडिया से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं, लेकिन इसकी अनदेखी से नाखुश हैं’’।

‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’) गठबंधन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और अगले साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम में लगे जद (यू) सुप्रीमो ने कहा, ‘‘विपक्ष के सत्ता में आने पर आप सभी स्वतंत्र रूप से और खुलकर अपने दायित्वों को निभाने के लिए स्वतंत्र होंगे, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, कृपया हमारी सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के बारे में प्रचार करने का प्रयास करें। औपचारिक रूप से ऐसा करना संभव नहीं हो सकता है, लेकिन आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest