Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विपक्ष ने महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाओं की ‘‘ख़राब’’ स्थिति को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया

विपक्षी दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ‘‘वेंटिलेटर पर’’ हैं।
Maharashtra Assembly Winter Session

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ‘‘वेंटिलेटर पर’’ हैं।

महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेताओं ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और उनके विभाग के खिलाफ नारे लगाए। एमवीए गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार गुट और कांग्रेस शामिल हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट सफेद कोट पहने, स्टेथोस्कोप और स्ट्रेचर लेकर विधान भवन के बाहर सीढ़ियों पर एकत्र हुए।

दानवे ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं खराब हालत में हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर और ठाणे जिले के कलवा के सरकारी अस्पतालों में कई मौतें हुई हैं।

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी है और सरकार पर मरीजों को उचित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ होने का आरोप लगाया।

नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सितंबर में शिशुओं सहित कम से कम 31 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि दो से तीन अक्टूबर के बीच छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 18 मरीजों की मौत हुई थी।

ठाणे के कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अगस्त में 24 घंटों में 18 लोगों की मौत की सूचना मिली।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest