Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ऑस्कर 2022: स्मिथ और जेसिका सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री, ‘ड्राइव माय कार’ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए ‘एनकैंटो’ ने ऑस्कर जीता जबकि भारतीय वृत्तचित्र ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र की श्रेणी में ‘समर ऑफ सोल’ ने मात दे दी।
Will Smith, Jessica Chastain
Image courtesy : BT

लॉस एंजिलिस (अमेरिका): 94वें अकादमी पुरस्कार में जेन कैंपियन ने मनोविज्ञान पर आधारित अपनी फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया। वहीं, विल स्मिथ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और जेसिका चेस्टन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अपने नाम किया। जापानी भाषा की फिल्म ‘ड्राइव माय कार’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ‘एनकैंटो’ ने यहां 94वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता।

भारतीय वृत्तचित्र ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र की श्रेणी में ‘समर ऑफ सोल’ ने मात दे दी।

‘ड्राइव माय कार’ को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार

मशहूर लेखक हारुकी मुराकामी की लघु कथा पर आधारित निर्देशक यूसुके हमागुची की जापानी भाषा की फिल्म ‘ड्राइव माय कार’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस श्रेणी में ‘ड्राइव माय कार’ के अलावा, डेनमार्क से ‘फ्ली’, इटली से ‘द हैंड ऑफ गॉड’, भूटान से ‘लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम’ (भूटान) और नॉर्वे से ‘द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड’ भी दौड़ में थी।

हमागुची ने पुरस्कार मिलने पर कहा, ‘‘ मैं यहां पहुंचे सभी अभिनेताओं को धन्यवाद करना चाहता हूं और जो यहां नहीं पहुंच पाए उनका भी धन्यवाद करता हूं।’’

हिदेतोशी निशिजिमा और टोको मिउरा अभिनीत यह फिल्म मानवीय संबंधों पर आधारित है।

फिल्म की कहानी एक प्रसिद्ध मंच अभिनेता एवं निर्देशक युसुके काफुकु (निशिजिमा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपनी पत्नी की आकस्मिक मृत्यु के दो साल बाद हिरोशिमा में एक थिएटर फेस्टिवल में आंतोन चेखव के नाटक ‘अंकल वान्या’ के निर्देशन का प्रस्ताव मिलता है। वहां, उनकी मुलाकात एक युवती मिसाकी वतारी (मिउरा) से होती हैं और उनकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं।

 ‘ड्राइव माय कार’, 1985 में आई अकीरा कुरोसावा की ‘रैन’ (1985) के बाद सबसे अधिक श्रेणी में नामांकित दूसरी जापानी फिल्म है।

फिल्म को इससे पहले ‘गोल्डन ग्लोब’ और ‘बाफ्टा’ पुरस्कार में भी सम्मानित किया गया था।

‘ड्राइव माय कार’ का 2021 ‘कान्स फिल्म महोत्सव’ में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इसने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता था। फिल्म को ‘मूबी इंडिया’ पर देखा जा सकता है।

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए ‘एनकैंटो’ ने ऑस्कर जीता

वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ‘एनकैंटो’ ने यहां 94वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता। ‘एनकैंटो’ कोलंबिया के एक जादुई घर में रहने वाले एक परिवार की कहानी बताती है।

जैरेड बुश और बायरॉन हॉवर्ड द्वारा निर्देशित और चेरिस कास्त्रो स्मिथ द्वारा सह-निर्देशित यह फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसने आलोचकों की भी प्रशंसा बटोरी। दिलचस्प बात यह है कि ‘एनकैंटो' के निर्देशक बुश को ऑस्कर विजेता एनिमेशन ‘जूटोपिया’ के सह-निर्देशन के लिए भी जाना जाता है।

फिल्म ने इस श्रेणी के लिए अन्य नामित एनिमेटेड फिल्मों ‘फ्ली’, ‘लुका’, ‘द मिशेल्स बनाम द मशीन्स’ और ‘राया एंड द लास्ट ड्रैगन’ को शिकस्त दी।

बुश, हॉवर्ड, क्लार्क स्पेंसर और यवेट मेरिनो ने फिल्म के लिए पुरस्कार लिया और उन्होंने उनका सहयोग करने के लिए कोलंबिया के लोगों और डिज्नी एनिमेशन की टीम को धन्यवाद दिया।

ऑस्कर में जेन कैंपियन, विल स्मिथ, जेसिका चेस्टन ने जीते पुरस्कार

जेन कैंपियन ने मनोविज्ञान पर आधारित अपनी फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अकादमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया। वहीं, विल स्मिथ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और जेसिका चेस्टन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अपने नाम किया।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में कैंपियन की पहली ऑस्कर जीत है। वह सर्वश्रेष्ठ निर्देशन श्रेणी में दो बार नामांकित होने वाली पहली महिला भी बनीं और पिछले साल ‘नोमैडलैंड’ के लिए क्लो झाओ की जीत और 2010 में ‘हर्ट लॉकर’ के लिए कैथरीन बिगेलो की जीत के बाद एकमात्र तीसरी महिला निर्देशक बनी हैं।

फिल्म की कहानी निर्देशक के मूल स्थान न्यूजीलैंड पर केंद्रित है। नेटफ्लिक्स पर दर्शकों, आलोचकों, समीक्षकों की खासी सराहना बटोर चुकी इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच, कोडी स्मिट-मैकफी, कर्स्टन डंस्ट और जेसी पेलेमन्स हैं।

कैंपियन (67) ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मुझे निर्देशन पसंद है क्योंकि यह कहानी में गहरे तक डूबने के समान है। फिर भी, एक दुनिया को दिखाने का काम बड़ा अनुभव हो सकता है। अच्छी बात यह है कि मैं अकेली नहीं हूं। ‘द पावर ऑफ द डॉग’ में मैंने उन अभिनेताओं के साथ काम किया जिन्हें मैं अपना दोस्त कहती हूं। बेनेडिक्ट कंबरबैच, कर्स्टन डंस्ट, कोडी स्मिट-मैकफी, जेसी पेलेमन्स और मेरी पूरी टीम जो सच्चे दिल से फिल्म से जुड़ी।’’

कैंपियन को ‘एन एंजेल एट माई टेबल’, ‘होली स्मोक!’ फिल्मों के निर्देशन और टीवी सीरीज ‘टॉप ऑफ द लेक’ के सह-निर्माण के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं और सहयोगियों और फिल्म का समर्थन करने के लिए नेटफ्लिक्स का आभार व्यक्त किया।

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ऑस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। अभिनेता ने अपने पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी को दर्शाने के लिए उन पर भरोसा जताने को लेकर टेनिस स्टार वीनस और सेरेना विलियम्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि उन्होंने इसे टीवी पर नहीं देखा होगा। मैं आपकी कहानी को लेकर मुझ पर भरोसा करने के लिए वीनस और सेरेना और पूरे विलियम्स परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं। यही मैं करना चाहता हूं। मैं इसका एक दूत बनना चाहता हूं।’’

अभिनेत्री जेसिका चेस्टन ने 94वें अकादमी पुरस्कार में जीवनी आधारित फिल्म ‘द आइज ऑफ टैमी फेय’ में अमेरिकी प्रचारक टैमी फेय मेसनर की भूमिका के लिए अपनी पहली ऑस्कर ट्रॉफी जीती।

अभिनेत्री को पिछली ऑस्कर विजेता ओलीविया कोलमैन (‘द लॉस्ट डॉटर’), पेनेलोप क्रूज (‘पैरेलल मदर्स’) और निकोल किडमैन (‘बीइंग द रिकार्डोस’) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। चेस्टन को उनकी ट्रॉफी पिछले साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले एंथनी हॉपकिंस ने दी।

अभिनेत्री-डांसर एरियाना डीबोस को 94वें अकादमी पुरस्कारों में स्टीवन स्पीलबर्ग के प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीतमय पर आधारित ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

गोल्डन ग्लोब, एसएजी अवार्ड और बाफ्टा सहित सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में सभी प्रमुख पुरस्कार जीतने के बाद डीबोस विजेता के रूप में सबसे आगे थीं। डीबोस ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘जिस किसी ने भी कभी आपकी पहचान पर सवाल उठाया है या आप खुद ऐसी दुनिया में जी रहे हैं... तो मैं आपसे यह वादा करती हूं कि वास्तव में हमारे लिए भी एक जगह है।’’ दिलचस्प यह है कि छह दशक पहले ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ में रीटा मोरेनो ने अनीता की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था और उस फिल्म का निर्देशन भी स्पीलबर्ग ने किया गया था।

वहीं, एक परिवार के बारे में बनी और दिल को छू लेने वाली फिल्म ‘कोडा’ ने यहां 94वें अकादमी पुरस्कारों में ‘बेस्ट पिक्चर’ का पुरस्कार अपने नाम किया।

ट्रॉय कोत्सुर ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले दूसरे बधिर अभिनेता बने

‘कोडा’ के अभिनेता ट्रॉय कोत्सुर ने ऑस्कर में पुरस्कार जीतने वाले दूसरे बधिर व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है।

कोत्सुर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। उनकी सह-कलाकार रहीं मार्ली मैटलिन ने 35 साल से अधिक समय पहले ‘चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड’ (1986) के लिए मुख्य अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था। वह ऑस्कर जीतने वाली पहली बधिर कलाकार हैं।

कोत्सुर ने अपनी जीत को बधिर, दिव्यांग और ‘कोडा’ समुदाय को समर्पित की।

भावुक कोत्सुर ने अमेरिकी सांकेतिक भाषा (एएसएल) के एक दुभाषिए के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, ‘‘यहां होना आश्चर्यजनक है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं। मेरे काम को मान्यता देने के लिए अकादमी को धन्यवाद।’’

अभिनेता ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी फिल्म ‘कोडा’ दुनिया भर में देखी गई। उन्होंने कहा, ‘‘यह व्हाइट हाउस तक भी पहुंच गई, जिसने ‘कोडा’ के कलाकारों को व्हाइट हाउस आने और उसका दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।’’

कोत्सुर ने कहा कि ‘कोडा’ के निर्देशक सियान हेडर बधिरों की दुनिया और सुनने में सक्षम लोगों की दुनिया को एक साथ लेकर आए। अभिनेता ने उनका निरंतर समर्थन करने के लिए अपने परिवार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे गृहनगर मेसा, एरिजोना में मेरे सबसे बड़े प्रशंसकों मेरी पत्नी और मेरी बेटी कायरा को धन्यवाद। मार्क फिनले, मेरे प्रबंधक और हमारी टीम... मेरी मां, मेरे पिताजी और मेरे भाई मार्क, यह हम सबका क्षण है। मैंने कर दिखाया। मैं आपसे प्यार करता हूं। धन्यवाद।’’

‘कोडा’ यानी ‘चाइल्ड ऑफ डेफ अडल्ट्स’ (बधिर वयस्कों का बच्चा’) फिल्म एक बधिर परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह 2014 की फ्रांसीसी फीचर फिल्म ‘ला फैमिले बेलियर’ की रीमेक है। यह फिल्म अन्य हॉलीवुड फिल्मों की तरह ही प्यार, नाटकीयता और हास्य को समेटे हुए है, लेकिन यह ज्यादातर एएसएल के माध्यम से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाती है।

भारतीय वृत्तचित्र ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर में मिली निराशा

भारतीय वृत्तचित्र ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र की श्रेणी में ‘समर ऑफ सोल’ ने मात दे दी।

‘राइटिंग विद फायर’ दलित महिलाओं द्वारा चलाए गए एक समाचार पत्र ‘खबर लहरिया’ पर आधारित कहानी है। इस मीडिया संगठन की पूरी टीम वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रिंट मीडिया छोड़कर पूरी तरह डिजिटल माध्यम को अपना लेती है।

हॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह ऑस्कर के 94वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में ‘एसेंशन’, ‘एटिका’ और ‘फ्ली’ भी दौड़ में थीं।

‘राइटिंग विद फायर’ का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है। पुरस्कार समारोह आयोजित होने से कुछ हफ्ते पहले, फिल्म उस समय विवादों में घिर गई थी, जब अखबार संगठन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वृत्तचित्र में उनकी कहानी को सही से प्रस्तुत नहीं किया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे फिल्म की ऑस्कर जीतने की संभावनाएं प्रभावित हुई या नहीं।

ग्रामीण मीडिया संगठन 'खबर लहरिया' ने पिछले सप्ताह कहा था कि ‘राइटिंग विद फायर’ में उनके बारे में जो कुछ दिखाया-बताया गया है, वह अधूरा है।

‘खबर लहरिया’ की संपादक कविता बुंदेलखंडी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा था, ‘‘ हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हमारे संगठन पर इस तरह का वृत्तचित्र बनाया गया....हम जानते हैं कि स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के पास यह विशेषाधिकार है कि वे अपने ढंग से कहानी पेश कर सकते हैं, लेकिन हमारा यह कहना है कि पिछले 20 वर्षों से हमने जिस तरह की स्थानीय पत्रकारिता की है या करने की कोशिश की है, फिल्म में वह नजर नहीं आती।’’

‘इन मेमोरियम’ खंड में लता मंगेशकर, दिलीप कुमार शामिल नहीं

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार 94वें अकादमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम’ खंड से गायब दिखे।

खासकर ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार (बाफ्टा) द्वारा इस महीने की शुरुआत में दिवंगत लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद करने तथा सम्मानित किए जाने के बाद 2022 के ऑस्कर समारोह से भारतीय सिनेमा के इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली रही।

वर्ष 2021 में ऑस्कर ने अपने श्रद्धांजलि अनुभाग में अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और ऑस्कर विजेता पोशाक डिजाइनर भानु अथैया को जगह दी थी।

सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, कारमाइन सेलिनास, ओलिविया डुकाकिस, विलियम हर्ट, नेड बीट्टी, पीटर बोगडानोविच, क्लेरेंस विलियम्स तृतीय, माइकल के विलियम्स, जीन-पॉल बेलमंडो, सैली केलरमैन, यवेटे मिमेक्स, सन्नी चिबा, सागिनॉ ग्रांट, डोरोथी जैसे अभिनेता उन नामों में शामिल थे, जिन्हें यहां डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में ‘इन मेमोरियम’ खंड में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के प्रसिद्ध संगीतकार-गीतकार स्टीवन सोंडहाइम, छायाकार हेला हचिन्स, निर्माता जेरोम हेलमैन, डेविड एच डेपाटी, मार्था डी लॉरेंटिस, ब्रायन गोल्डनर, इरविन डब्ल्यू यंग, एलन लार्ड जूनियर, ‘सुपरमैन’ के निर्देशक रिचर्ड डोनर, ‘घोस्टबस्टर्स’ फिल्म के निर्माता इवान रीटमैन, पोशाक डिजाइनर ईएमआई वाडा, निर्देशक जीन-मार्क वैली, लीना वर्टमुल्लर, डगलस ट्रंबुल, फेलिप कजाल, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर रॉबर्ट ब्लालैक, बिल टेलर समेत सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों को भी याद किया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest