Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जनसभा से पहले कराची में पीटीएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाकिस्तान में सरकार से लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन से बचाने के लिए एक मूवमेंट के तौर पर पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) का साल 2014में गठन किया गया।
PTM

बलूचिस्तान में इस सप्ताह होने वाली जनसभा से पहले कराची पुलिस ने रविवार को पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये कार्यकर्ता छह फरवरी को अरमान लोनी की पुण्यतिथि पर आगामी जनसभा की व्यवस्था करने में लगे थे तभी उन्हें कराची के सोहराब गोथ में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस्मत शाहजहां ने रविवार को ट्वीट किया, “फैसलाबाद में आवामी वर्कर्स पार्टी के सदस्यों को स्थानीय पुलिस ने फैसलाबाद प्रेस क्लब से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में आरिफ अयाज़, अमीना ज़मान, मोहम्मद सईद, हूर अब्बास नक़वी, ज़रीना आरिफ, अंस नकवी, फ़कीर हुसैन, मुहम्मद आरिफ शेख और असगर शाहीन को सिविल लाइंस थाने में बिना किसी औपचारिक आरोप के रखा गया है।“

पीटीएम के इन कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ पुलिस की कार्रवाई को लेकर मानवाधिकार संगठनों ने व्यापक निंदा की है। 26 जनवरी को मूवमेंट के प्रमुख नेता मंज़ूर पश्तीन को पुलिस ने पेशावर के शाहीन टाउन में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। पश्तीन की गिरफ्तारी के नतीजे में पुलिस ने 24 प्रदर्शनकारियों के साथ सांसद मोहसिन दावर को हिरासत में लिया जिन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को जमानत दी थी।

इस्मत शाहजहां के अनुसार, कामगारों को चुप कराने के लिए डराने-धमकाने की इस शर्मनाक कोशिश का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “हम सभी प्रगतिशील समुदाय से आग्रह करते हैं कि वे अपनी आवाज़ उठाते रहें और एफएसडी से अपने 9 साथियों की तत्काल रिहाई की मांग करें। हम सभी को अपनी आवाज़ तेज़ करनी है।”

देश में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ चल रही पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए, पीटीएम से जुड़े एक अन्य कार्यकर्ता अफरासियाब खट्टक ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद और कार्यकर्ताओं ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया फिर भी इन सबके बावजूद उन्हें न केवल गिरफ्तार किया गया बल्कि उनमें से कुछ के ख़िलाफ़ देशद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest