Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलीपींस : 10 दिनों में 1,00,000 नए मामले, लॉकडाउन अगले सप्ताह तक बढ़ाया गया

'होली वीक' समारोह के दौरान मामले बढ़ने के बाद राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में ताज़ा लॉकडाउन 29 मार्च को शुरू हुआ।
फ़िलीपींस : 10 दिनों में 1,00,000 नए मामले, लॉकडाउन अगले सप्ताह तक बढ़ाया गया

फिलीपींस में आधिकारिक तौर पर 10 दिनों की अवधि में 100,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने चिंता जाहिर की है। सोमवार 5 अप्रैल को 8,300 से अधिक मामले सामने आए। इस तरह इस देश ने 800,000 को अांकड़े को छू लिया। मामले की संख्या बढ़कर 803,398 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग पिछले कई दिनों से 10,000 से ऊपर की नए मामले को दर्ज कर रहा है। इसने सरकार को राजधानी क्षेत्र, मेट्रो मनीला और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए कम्यूनिटी क्वारंटीन को 11 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए कहा है।

राजधानी क्षेत्र और इसके आस-पास के क्षेत्रों को कहे जाने वाले नेशनल कैपिटल रिजन बबल (एनसीआर बबल) में बढ़ाया गया लॉकडाउन 29 मार्च से शुरू हुआ क्योंकि होली वीक समारोह के दौरान मामले बढ़ने लगे। 26 मार्च को महीने का सबसे ज्यादा मामला दर्ज किया गया। इस दिन संक्रमणों की संख्या 700,000 से अधिक हो गई और एक दिन में लगभग 9,800 मामले सामने आए। इसने देश की एक चौथाई आबादी यानी 25 मिलियन से अधिक लोगों पर एक बार फिर से लॉकडाउन थोप दिया है।

पिछले साल COVID-19 संक्रमण की पहली लहर की शुरुआत में फिलीपींस ने दुनिया में सबसे सख्त और सबसे लंबे समय महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया था। 15 मार्च 2020 को शुरू हुआ एनसीआर बबल क्वारंटीन 29 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के साथ आज भी जारी है। हालांकि लॉकडाउन का आखिरी विस्तार 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला था लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या ने इसे जारी रखने को मजबूर किया है।

इस लॉकडाउन के चलते 2020 में राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है और ये गिरावट 2021 में भी जारी है जिसका पूर्वानुमान किया गया था। फिलीपींस की आर्थिक संभावनाओं की एक गंभीर तस्वीर खींचने वाले विश्व बैंक के अनुसार "अधिक कुशल नियंत्रण रणनीति के प्रति शटडाउन से बचने में सरकार इस क्षेत्र में बहुत कम सफल रही है।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest