Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आर्थिक गिरावट को लेकर ट्यूनीशिया में तीसरे दिन भी विरोध जारी, सैकड़ों लोग गिरफ़्तार

ट्यूनीशियन फोरम फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल राइट्स (एफटीडीईएस) के अनुसार, पिछले साल केवल ट्यूनीशिया में 6,500 से अधिक प्रदर्शन हुए थे।
आर्थिक गिरावट को लेकर ट्यूनीशिया में तीसरे दिन भी विरोध जारी, सैकड़ों लोग गिरफ़्तार

देश में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर ट्यूनीशिया में विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। उधर सरकारी अधिकारियों ने लूटपाट, बर्बरता, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य हिंसक गतिविधियों के लिए 600 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। कई मीडिया संस्थानों ने सोमवार 18 जनवरी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है।

इन रिपोर्टों में ट्यूनीशियाई सुरक्षा बलों द्वारा विरोध प्रदर्शनों को कुचलने में लिए अत्यधिक हिंसक तरीकों के इस्तेमाल करने का भी उल्लेख किया गया। इसको मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की है और अधिकारियों से विशेषकर शांतिपूर्ण, निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर संयम बरतने का आग्रह किया है।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद हायूनी के अनुसार 632 लोगों को विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। कुछ अधिकारियों के अनुसार अब तक के विरोध प्रदर्शनों के दौरान 1000 से अधिक ट्यूनीशियाई गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अधिकांश लोग 15 और 25 वर्ष की आयु के हैं।

ट्यूनीशियाई क्रांति की 10 वीं वर्षगांठ के समय में ही हो रहे बड़े पैमाने पर इस विरोध प्रदर्शन के परिणामस्वरूप देश के पूर्व तानाशाह ज़ीने एल आबिदीन बेन अली को उखाड़ फेंका है। ये प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया है। देश भर के शहरों के गरीब, हाशिए पर मौजूद लोगों, मजदूर वर्ग के इलाकों में भारी विरोध हो रहा है।

प्रदर्शनकारी कथित तौर पर कई सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को लेकर अपने गुस्से और हताशा का इजहार कर रहे हैं जो सरकार की घोर विफलता और इन समस्याओं को हल करने के प्रति स्पष्ट उदासीनता के साथ-साथ लंबे समय से उन्हें प्रभावित कर रहे हैं।

ट्यूनीशिया को अनगिनत आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं में बदतर सरकारी सेवाएं, पिछले साल देश की जीडीपी में 9 प्रतिशत की गिरावट वाली अर्थव्यवस्था, व्यापक बेरोजगारी खासकर युवाओं में जहां हर 3 में से 1 ट्यूनीशियाई बेरोजगार, तेजी से बढ़ती महंगाई जिसने कई खाद्य पदार्थों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को कई ट्यूनीशियाई लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया साथ ही साथ भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न के लंबे समय से जारी मुद्दे शामिल हैं।

ये प्रदर्शनकारी कोरोनावायरस महामारी को नियंत्रित करने और रोकने के लिए लागू किए गए नए चार-दिवसीय लॉकडाउन नियमों की घोषणा के प्रति भी अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। इस महामारी के प्रकोप के चलते भारी आर्थिक गिरावट सामने आई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest