Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पंजाब : सांसद, पत्रकारों सहित 75 ट्विटर अकाउंट सरकार के कहने पर बंद किए गए

अमृतपाल सिंह को ढूँढने की कोशिश के बीच पंजाब पुलिस ने इंडियन एक्स्प्रेस के पत्रकार, स्वतंत्र पत्रकार और संगरूर सांसद का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है।
twitter

पंजाब में खालिस्तानी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के संस्थापक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। शनिवार 18 मार्च से ही पूरे राज्य में पुलिस और पैरामिलिट्री का पहरा है और अमृतपाल सिंह मामले में 120 से ज़्यादा लोगों की गिरफ़्तारी अब तक हो चुकी है। इसी सिलसिले में राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएँ भी स्थगित की गई थीं जिन्हें मंगलवार को आंशिक तौर पर शुरू किया गया है। इस बीच पंजाब सरकार के कहने पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने 75 अकाउंट सस्पेंड कर दिये हैं। ये ट्विटर अकाउंट वो हैं जो अमृतपाल सिंह मामले से जुड़ी खबरें और अपडेट साझा कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) के सदस्य और संगरूर से लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड किया गया है। मान ने अमृतपाल मामले में कहा था कि अगर अमृतपाल का एन्काउंटर हुआ तो परिणाम घातक होंगे। बता दें कि सिमरनजीत मान भी खालिस्तान के पक्ष में बयान देते रहे हैं। मान ने अमृतपाल और उसके साथियों पर हुई कार्रवाई पर केंद्र और पंजाब सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर पंजाब में सिखों और जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों के साथ ऐसा किया गया तो हालात और बिगड़ेंगे। 

मान के अलावा कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट भी बंद किए गए हैं। इनमें प्रो पंजाब टीवी के पत्रकार गगनदीप सिंह, इंडियन एक्स्प्रेस के लिए लिखने वाले पत्रकार और भटिंडा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमालदीप सिंह, Punyaab नाम का चैनल चलाने वाले स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह, इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार कमाल सिंह बराड़ जैसे पत्रकार शामिल हैं।

पत्रकारों-सामाजिक कार्यकर्ताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने को लोग अभिव्यक्ति की आज़ादी का हनन बता रहे हैं। पत्रकार मंदीप पुनिया ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, " जिन पत्रकारों के अकाउंट सस्पैंड किए गए हैं वो पत्रकार ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट कर रहे थे। वो बता रहे थे कि ग्राउंड पर क्या चल रहा है, ऐसा करके पुलिस ने जानकारी का जो साइकल है उसे तोड़ने का काम किया है।"

मंदीप ने बताया कि कुछ पत्रकारों को पुलिस फोन करके कह रही है कि वो जो विडीयोज़ साझा कर रहे हैं उसकी पुष्टि पुलिस से करवा लें। एक पत्रकार का नाम न साझा करते हुए मंदीप ने बताया, "उसने अपना ड्रोन कहीं और रखवा दिया है कि उसे डर है कि पुलिस उसपर ड्रोन से निगरानी करने का आरोप लगा देगी।"

बता दें कि भारत के अलावा कनाडा से जुड़े ट्विटर अकाउंट को भी बंद किया गया हैं। इनमें वकील और कनाडा की प्रोविन्शियल पार्लियामेंट के सदस्य गुररतन सिंह, WorldSikhOrg, कवियित्रि रूपी कौर, कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह जैसे लोगों के अकाउंट बंद किए गए हैं।

बता दें कि पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद करने ख़िलाफ़ सोमवार को पंजाब और हरयाणा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest