Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

SKM और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया 'कॉरपोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़' को  समाप्त करने का आह्वान

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में निजीकरण व श्रम संहिता के ख़िलाफ़ और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी के लिए संयुक्त संघर्ष शुरू करने का निर्णय लिया गया।
protest

नई दिल्‍ली: गुरुवार को तालकटोरा स्‍टेडियम में किसानों और श्रमिकों के अखिल भारतीय संयुक्‍त सम्‍मेलन का आयोजन हुआ। उसमें दिल्‍ली के तुगलकाबाद में विध्‍वंस में अपना घर खो देेने वाली रंजू देवी ने जो बात कही वह पूरे सम्‍मेलन के निचोड़ की ओर संकेत करती है। रंजू देवी ने कहा, ''मेरे और मेरे पूरे परिवार के सपने चकनाचूर हो गए। मैं तो अपने जीवन के अच्‍छे दिनों की उम्‍मीद कर रही थी। लेकिन मैं तो घर से बेघर हो गई। मेरा घर तोड़ दिया गया। मेरे बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पाई। पति भी लगभग बेरोजगार हो गया। इस सरकार ने मुझे बर्बाद कर दिया। इस सरकार को चुनना एक बड़ी गलती थी।''

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन, 2024 में आम चुनावों से पहले बड़े पैमाने पर कार्रवाई की योजना बनाने के लिए बुलाया गया था। सम्मेलन का थीम नारा था "कॉरपोरेट-सांप्रदायिक भाजपा-आरएसएस हटाओ, भारत बचाओ" .

लाल, नीले, केसरिया, हरे और पीले झंडे लेकर सम्मेलन में भाग लेने वाले हजारों प्रतिभागियों ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मौजूदा शासन के तहत उनकी (किसान मजदूरों की) आजीविका पर हमले को देखते हुए किसानों और श्रमिकों के लिए एक साथ आना जरूरी था।

सम्मेलन की शुरुआत "चार श्रम संहिता रद्द करो, न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करो और आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी वापस लो" जैसे नारों के साथ हुई।

रंजू देवी, जो दिल्ली में विध्वंस के खिलाफ कुछ न्याय की उम्मीद कर रही हैं, ने न्यूज़क्लिक को बताया कि विध्वंस के बाद उन्होंने और उनके पति दोनों ने रोजगार खो दिया। “मैं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और मेरे पति एक मजदूर के रूप में काम करते थे। सरकार जानती है कि गरीबों के पास जीवित रहने के लिए बहुत कम पैसा है। फिर भी, इसने हमारे घरों को ध्वस्त करने का फैसला किया। मैं अपने बच्चे का पेट तो पाल लूंगी लेकिन वे अशिक्षित ही रहेंगे। आपके (सत्तारूढ़ भाजपा के) अच्छे दिन के नारे का क्या मूल्य है जब हम महंगाई और बेरोजगारी के कारण हर दिन मर रहे हैं।

देवी की तरह, आशुतोष भड़ाना, जो फ़रीदाबाद में एक ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री में काम करते हैं, ने कहा कि श्रमिक ठेकेदारी प्रणाली से तंग आ चुके हैं, जहां प्रमुख नियोक्ता सामाजिक सुरक्षा उपाय प्रदान करने के अपने कर्तव्यों से बच रहे हैं।

उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, “कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकालना एक आम बात हो गई है। मजदूर समूहों में बंटे हुए हैं और किसी भी मजदूर को अपने ठेकेदार के बारे में पता नहीं है। जब किसी प्रमुख नियोक्ता से शिकायत की जाती है, तो वह ऐसे श्रमिकों को काम पर रखने से इनकार कर देता है। मौजूदा श्रम कानून कम से कम ऐसी स्थितियों में हमारी रक्षा करते थे, लेकिन श्रम संहिताएं हमारे पास मौजूद थोड़ी सी सुरक्षा को खत्म कर देती हैं। हम गुस्से में हैं और यही कारण है कि आप यहां लोगों का एक बड़ा हुजूम देखते हैं, जो लड़ने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं।'’

सम्मेलन के इतर न्यूज़क्लिक से बात करते हुए तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क, जो कथित तौर पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। किसानों के तीव्र विरोध के मद्देनजर, उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक किसान संघर्ष के बाद किए गए वादे पूरा न कर के धोखा दिया है।

उन्होंने कहा, “न तो सुनिश्चित एमएसपी दिया गया और न ही आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ मामले केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वापस लिए गए। हालांकि, (अब रद्द किए गए) कृषि कानूनों के बारे में हमारी चिंताओं की पुष्टि हाल की रिपोर्टों से हुई है कि कॉरपोरेट आवश्यक वस्तु अधिनियम पर सरकार को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि सरकारी बैंकों ने पिछले नौ वर्षों में 11 लाख करोड़ रुपये के कॉरपोरेट ऋण छोड़ दिए, जबकि एक आम किसान को ऋण वसूली के लिए परेशान किया जाता है, भले ही वह सूखे और बाढ़ के कारण अपनी उपज खो देता है।”

अखिल भारतीय किसान सभा, जो एसकेएम का हिस्सा है, के महासचिव विजू कृष्णन ने कहा कि किसानों और श्रमिकों के लिए इस सरकार को हराने के लिए एकजुट होने का समय आ गया है।

उन्‍होंने कहा, “हम इस वर्ष तीन प्रमुख कार्यक्रम शुरू करेंगे; लखीमपुर खीरी हिंसा के पांच पीड़ितों की याद में 3 अक्टूबर को 'काला दिवस' के रूप में मनाएंगे। फिर, 2020 में ऐतिहासिक मजदूरों की हड़ताल और किसानों के संघर्ष की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 25-26 नवंबर को एक दिन और रात का महापड़ाव आयोजित किया जाएगा। साथ ही, हम इस साल दिसंबर में इस सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं।"

किसान और श्रमिक संगठनों ने एक संयुक्त घोषणा में कहा, ''निजीकरण इस सरकार की नीतियों के केंद्र में है। जब बीपीसीएल, सीईएल, एयर इंडिया, पवन हंस इत्यादि उस गति से नहीं बढ़ रही थी जो वे चाहते थे तो सरकार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) परियोजना लेकर आई, जिसमें विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों को सौंप दिया गया। लोगों का पैसा, बड़े कॉरपोरेट्स को बिना किसी निवेश के पैसा कमाने के लिए! उनके लिए हवाई अड्डे, राजमार्ग, बंदरगाह, रेलवे ट्रैक, स्टेशन सब कुछ उपलब्ध है।”

मोदी सरकार के निजीकरण अभियान पर हमला करते हुए घोषणापत्र में कहा गया, “शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है। पीएसयू बैंकों का विलय किया जा रहा है और निजीकरण की तैयारी की जा रही है। एलआईसी, जीआईसी को भी निजीकरण के लिए लक्षित किया गया है। यहां तक कि रक्षा उपकरण बनाने वाली 41 आयुध फैक्ट्रियों को भी उनके निजीकरण से पहले 7 निगमों में बदल दिया गया है, जो स्पष्ट रूप से एक राष्ट्र-विरोधी कदम है, जिससे 80000 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। सरकार की नज़र रक्षा, रेलवे आदि के विशाल भूभाग पर है।”

घोषणा में "प्रधानमंत्री की विश्व मान्यता के रूप में जी-20 अध्यक्ष पद (जो भारत को बारी-बारी के क्रम में मिला है) के धूमधामपूर्ण प्रदर्शन" की भी आलोचना की गई और कहा गया कि यह "कम से कम कहने के लिए दुखद" था। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और आईटीयूसी के विरोध के बावजूद, सरकार अपनी पसंदीदा यूनियन को एल-20 के प्रमुख के रूप में नामित करने के लिए आगे बढ़ी।

बढ़ती बेरोजगारी और लाखों अधूरी नौकरियों की रिक्तियों से चिंतित घोषणा में कहा गया, “हम चिंतित हैं कि हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। यहां तक कि सरकारी रिक्तियां भी नहीं भरी जातीं, जो उनके दायरे में हैं। कई सार्वजनिक उपक्रमों को बंद किया जा रहा है या निजी पार्टियों को बेचा जा रहा है, जो तुरंत "आकार कम करना" शुरू कर देते हैं, जिससे कई हजार कर्मचारी रोजगार से बाहर हो जाते हैं। संविदा कर्मचारी नौकरी छूटने और छंटनी के प्रमुख शिकार बन गए हैं। सरकार में कार्यरत स्वास्थ्य क्षेत्र के संविदा कर्मचारी। स्थायित्व के वादे के बाद भी अब कोविड से लड़ने वाले अस्पतालों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कोविड के बाद, जब जीवन को पटरी पर लाने के लिए नौकरियों की सख्त जरूरत है, तो कारखानों को अवैध रूप से भी बंद करने की अनुमति दी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर बेरोजगारी हो रही है।

एसकेएम और सीटीयू द्वारा आयोजित संयुक्त सम्मेलन में किसानों और मेहनतकश लोगों से भाजपा की उन नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया, जो अनकही तकलीफें लेकर आई हैं।

imageकेंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से श्रमिकों और किसानों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन, गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। (पीटीआई फोटो)

घोषणा में कहा गया,“आवश्यकता इस बात की है कि श्रमिकों, किसानों और लोगों को जागरूक किया जाए कि उनका असली दुश्मन, उनके दुखों और राष्ट्र के दुखों का कारण, कॉरपोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ द्वारा संचालित राष्ट्र-विरोधी विनाशकारी नीति के लिए जिम्‍मेदार केंद्रीय शासन है। उनसे अपनी कॉरपोरेट समर्थक नीतियों को बदलने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्हें सत्ता से बेदखल करना होगा।”

सम्मेलन ने "संयुक्त और समन्वित संघर्ष" शुरू करने का निर्णय लिया यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी सरकार - केंद्र या राज्य - "मज़दूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों को लागू करने की हिम्मत न करे।"

अंग्रेजी में प्रकाशित मूल लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Delhi: SKM, Central TUs Call for end to ‘Corporate-Communal Nexus’, ‘Oust BJP’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest