दिल्ली के LNJP अस्पताल में वेतन भुगतान को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने की हड़ताल
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पताल LNJP में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने वेतन भुगतान में कथित देरी, तय घंटों से अधिक काम और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार, 25 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
#NewDelhi: Around 342 security guards at Lok Nayak Jai Prakash (LNJP) Hospital went on strike against delayed salaries.
They allege that their salaries are being delayed by at least three to four months for the past 38 months. They demanded from the Delhi government and the… pic.twitter.com/CNtRxz4mDm
— IANS (@ians_india) October 25, 2023
अधिकारियों ने बताया कि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) के अधिकारियों द्वारा इस मामले में दखल देने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के बाद उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से निजी सुरक्षाकर्मी रखे गए हैं। इनमें से ज़्यादातर सुरक्षाकर्मी एक एजेंसी के हैं, जिसकी सेवाएं दिल्ली सरकार ने ले रखी हैं। आज विरोध प्रदर्शन करने वाले ज़्यादातर सुरक्षाकर्मियों को उसी छोटी निजी एजेंसी ने नियुक्त किया था”
अधिकारी ने कहा कि 140 से अधिक सुरक्षाकर्मी इस एजेंसी से जुड़े हैं और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मोटे तौर पर उनके सुपरवाइज़र ने किया। अधिकारी के मुताबिक़ सभी सुरक्षाकर्मी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
अधिकारी ने कहा, “उनकी शिकायतें भुगतान में देरी, भविष्य निधि और अन्य मुद्दों से संबंधित हैं। आठ घंटे से ज़्यादा काम कराने के उनके आरोप की भी जांच की जा रही है। उनके दावे का पता लगाने के लिए ड्यूटी रजिस्टर की जांच की जाएगी।”
आपको बता दें कि LNJP दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसमें 2,000 बेड हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान यहां बड़े पैमाने पर इलाज की व्यवस्था की गई थी। अस्पताल की नींव साल 1930 में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने रखी थी।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।