Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पश्चिम बंगाल : ईंट भट्टे की चिमनी मज़दूरों पर गिरने से 3 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

यह घटना बुधवार शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में उस वक्त हुई जब मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे।
Kiln
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर : पीटीआई

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में उस वक्त हुई जब मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे पाए गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 20 लोगों का बशीरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो घायल व्यक्तियों को कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है क्योंकि उनकी हालत बहुत गंभीर थी।’’

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार तथा स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए पुलिस की एक बड़ी टीम तैनात की गई है।

पुलिस ने कहा कि चिमनी ढहने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest