Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: सीलमपुर में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत

‘‘ बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने वहां मोनी (21) और मोहम्मद यासीन (65) को मृत घोषित कर दिया।’’ 
seelampur
Image Courtesy: सत्याग्रह

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है।

दमकल विभाग ने कहा, ‘‘ दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।’’

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से बचाव अभियान में लगे हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वात्तर) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘ बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने वहां मोनी (21) और मोहम्मद यासीन (65) को मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों अरमान (33) और शाहजां बेगम (33) का इलाज जारी है। वहीं शमसुद्दीन (45) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

डीसीपी ने कहा, ‘‘ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest