Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली पुलिस ने ज़ुबैर के बेंगलुरू आवास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क बरामद की

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अज्ञात ट्विटर हैंडल, जिससे की गई शिकायत की वजह से ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी हुई, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मौजूद नहीं हैं।
mohammad zubair

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने बृहस्पतिवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के बेंगलुरु स्थित आवास से एक लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

जुबैर को 2018 में पोस्ट किए गए एक "आपत्तिजनक" ट्वीट के माध्यम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को, दिल्ली की एक अदालत ने उनसे हिरासत में पूछताछ की अवधि को चार दिन के लिए बढ़ा दिया था।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस बीच, अज्ञात ट्विटर हैंडल, जिससे की गई शिकायत की वजह से ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी हुई, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मौजूद नहीं हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके स्थित जुबैर के आवास पहुंची और उनके लैपटॉप तथा हार्ड डिस्क सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए।

उन्होंने कहा कि जुबैर को वापस दिल्ली लाया गया है जहां उनसे मामले में और पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बुधवार को कई बैंकों को पत्र लिखकर जुबैर के खाते और अन्य वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी मांगी थी।

अधिकारी ने यह भी बताया कि जुबैर द्वारा जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था, उसे फॉरमेट कर दिया गया है और मामले से जुड़ी जानकारी उसमें नहीं है।

पुलिस के अनुसार, जुबैर ने कहा कि उसका वह फोन खो गया है जिसका कथित तौर पर इस्तेमाल आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने में किया गया था। जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153ए और 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि ज़ुबैर के ट्विटर पर 416.4K फॉलोअर्स हैं और वो फैक्ट चेकिंग वेबसाइट AltNews के हैं। वह कुछ समय से फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने और सत्तारूढ़ दल की अब निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा सहित कुछ भाजपा नेताओं द्वारा किए गए घृणास्पद भाषणों को प्रकाश में लाने के लिए चर्चा में रहे हैं। संयोग से, एक प्राथमिकी के बावजूद, शर्मा को कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।

आपको यहां यह भी बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर और संस्थापक प्रतीक सिन्हा को शांति अनुसंधान संस्थान ओस्लो (PRIO) ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपनी वार्षिक शॉर्टलिस्ट में नामित किया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest