Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ चार साल पुराने वीडियो से पाकिस्तान को ललकार रहे हैं!

किसी बड़े चैनल के एडिटर इन चीफ जो ख़बरों का डीएनए करते हों वो बिना किसी वेरिफिकेशन के पुराने वीडियो को साझा करके पाकिस्तान को ललकार रहे हैं। दिलचस्प ये कि सुधीर चौधरी की ‘नासमझी’ यहां तक ही नहीं रुकी...
fact check

ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने एक चार साल पुराना वीडियो रिट्वीट करके पाकिस्तान को ललकारा है। सुधीर चौधरी ने एक वीडियो रिट्वीट किया है जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति को एक व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। सुधीर चौधरी ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि पीटने वाला चीन का नागरिक है। उन्होंने लिखा है “अगर ये सच है तो पाकिस्तानी सरकार को इस चीनी नागरिक को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिये। क्या है इतनी हिम्मत?” सुधीर चौधरी के लिखे को आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं। (आर्काइवल लिंक)

Screen Shot 2020-06-29 at 10.36.05 AM.png

वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर जब खोजबीन की गई तो पता चला कि वीडियो वर्ष 2016 का है। जब वीडियो के बारे में और जानकारी ढूंढी गई तो पता चला कि ये वीडियो न चीन का है और न ही पाकिस्तान का। ये वीडियो मलेशिया का है। आप इस लिंक पर क्लिक करके ये वीडियो देख सकते हैं जिसे 28 नवंबर 2016 को I am Malaysian फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया था

 Screen Shot 2020-06-29 at 10.37.16 AM.png
किसी बड़े चैनल के एडिटर इन चीफ जो ख़बरों का डीएनए करते हों वो बिना किसी वेरिफिकेशन के पुराने वीडियो को साझा करके पाकिस्तान को ललकार रहे हैं। सुधीर चौधरी की नासमझी यहां तक ही नहीं रुकी है। आपको अब उस ट्विटर अकाउंट के बारे में बताता हूं जिसकी ट्वीट को सुधीर चौधरी ने रिट्वीट किया है। Zaidu नाम से ये अकाउंट बनाया गया है। जिसने अकाउंट के बायो में साफ-साफ लिखा है कि सभी ट्वीट सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं और शत-प्रतिशत फेक हैं।

Screen Shot 2020-06-29 at 10.49.00 AM.png

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest