Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मेघालय और झारखंड में खदान दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, चार लापता

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में भी ट्रक में ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका होने से छह लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
मेघालय और झारखंड में खदान दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, चार लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि झारखंड में कोडरमा के फुलवरिया इलाके में एक खदान धंसने से वहां अभ्रक के टुकड़े चुन रहे आठ लोग दब गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि दो के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। चार लोग अभी भी लापता हैं।

इसके अलावा कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ट्रक में ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका होने से छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख जताया है। राहुल ने इस घटना की जांच की भी मांग की है।

मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत

शिलांग: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के निकट एक खनन स्थल पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। श्रमिक जब खदान में गड्ढा खोद रहे थे तो अचानक यांत्रिक संरचना ध्वस्त हो गई जिसके बाद वे एक गड्ढे में गिर गए और उनकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पड़ोसी असम के रहने वाले थे।

उपायुक्त ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि श्रमिक क्या कोयला खनन में लगे थे या पत्थर खनन गतिविधियों में लगे थे।

पुलिस ने नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में राज्य में इसी तरह की एक खनन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

झारखंड में खदान धंसी, दो लोगों की मौत, दो को बचाया गया, चार अभी लापता

कोडरमा (झारखंड): झारखंड में कोडरमा के फुलवरिया इलाके में बृहस्पतिवार को एक खदान धंसने से वहां अभ्रक के टुकड़े चुन रहे आठ लोग दब गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि दो के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। चार लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोडरमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि दो लोगों को कल बचा लिया गया था और शुक्रवार को दो लोगों के शव बरामद किए गए। अन्य चार लोगों की अब भी तलाश जारी है।

एसपी के अनुसर बृहस्पतिवार शाम अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान कोडरमा जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के पास खदान धंसने से आठ लोग उसमें दब गये।

उन्होंने बताया कि खदान धंसने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो लोगों को बाहर निकाल लिया था। बाहर निकाले गये राजेश सिंह घटवार और संजय सिंह घटवार की हालत गंभीर है, उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी खदान में फंसे बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं।

कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम छह मजदूरों की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर बृहस्पतिवार रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई।

धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।”

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मोदी ने शिवमोगा विस्फोट की घटना पर दुख जताया

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘शिवमोगा में जानमाल को हुए नुकसान से मैं दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही है।’’

राहुल ने कर्नाटक विस्फोट पर दुख जताया, गहन जांच की मांग की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हुए विस्फोट की घटना पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस मामले की गहन जांच की जरूरत है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में विस्फोट की खबर दुखद है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह की घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest