Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पुर्तगाल की कम्युनिस्ट पार्टी ने पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों को हटाने की निंदा की

पुर्तगाल में पब्लिक स्कूलों में बड़े पैमाने पर कटौती ऐसे समय में हुई है जब COVID-19 के कारण स्कूलों में पेशेवरों की कमी को लेकर ख़तरा बना हुआ है जो सरकार की चिंता की कमी को दर्शाता है।
पुर्तगाल की कम्युनिस्ट पार्टी
पुर्तगाल की कम्युनिस्ट पार्टी (पीसीपी) और लेफ्ट ब्लाक (बीई) हटाने को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कर चुके हैं।

पुर्तगाल की कम्युनिस्ट पार्टी (पीसीपी) ने शैक्षणिक वर्ष के शुरु होने से डेढ़ महीने पहले लगभग एक हज़ार पब्लिक स्कूल कर्मचारियों को बर्खास्त करने की 4 अगस्त को निंदा की। पीसीपी ने अपने बयान में सरकारी स्कूल के कर्मचारियों के हटाने के सरकार की अस्वीकार्य फैसले पर सवाल उठाया है। इन्हें लंबे समय तक सम्मिलित किया जाना चाहिए था और अब वे अपने अनुबंधों को गंवा चुके हैं। नेशनल फेडरेशन ऑफ यूनियंस ऑफ वर्कर्स इन पब्लिक एंड सोशल फ़ंक्शंस ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में शिक्षा मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था।

पुर्तगाल में इस तरह नौकरी से निकाला जा रहा है जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले स्कूल वर्ष में स्कूलों में पेशेवरों की कमी होने वाली है। एवेसो इंटीरियर में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि “बीमारियों के जोखिम वाले 12,000 शिक्षक हैं, जिन्हें कोविड-19 के कारण अगले साल स्कूल की कक्षाएं छोड़नी पड़ सकती हैं। ये स्थिति सभी स्कूल समूहों को प्रभावित कर सकती है”।

नेशनल फेडरेशन ऑफ यूनियंस ऑफ वर्कर्स इन पब्लिक एंड सोशल फंक्शंस ने अपने बयान में कहा, “सरकार सार्वजनिक स्कूलों के उन एक हज़ार से अधिक गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बर्खास्त कर रही है जिनके 2017 में निश्चित अवधि के रोज़गार अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यहां, एक बार फिर सरकार ने पब्लिक स्कूल के नगरपालिका से जुड़े बजटीय कमी के कारणों को लेकर समस्या को सुलझाने के बजाय इन श्रमिकों को हटाने का फैसला किया जिनका ओपन-एंडेड कॉन्ट्रेक्ट है।

फेडरेशन ने आगे कहा, "इस बात पर ज़ोर दिया जाना चाहिए कि जो कुछ दांव पर लगा है वह प्रक्रिया की वैधता नहीं है, बल्कि इन कर्मचारियों के समेकन के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है। सरकार ऐसा कर सकती थी और ऐसा करने के लिए अभी भी समय है, 31 अगस्त निश्चित अवधि के अनुबंध समाप्त होने की तारीख है। शिक्षा मंत्रालय जानता था कि अगस्त 2020 में इन कर्मचारियों के अनुबंध समाप्त हो जाएंगे। लेकिन, जानबूझकर उसने इस अनिश्चितता को दूर करने के लिए इस समय में कुछ नहीं किया।”

इससे पहले, पीसीपी के सदस्यों ने विधायी सत्र की अंतिम नियमित सुनवाई में स्कूल कर्मियों का मुद्दा उठाया था। वामपंथी ब्लॉक (बीई) के विधायकों ने आने वाले स्कूल वर्ष में स्कूलों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों दोनों सहित जोखिम वाले समूह के पेशेवरों को लेकर चिंता जताई है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest