Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फैक्ट्री में विस्फोट और आग लगने से एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

‘‘हादसे में एक कर्मी की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।’’
FACTORY FIRE

ठाणे:  बदलापुर शहर में स्थित एक औद्योगिक इकाई में बुधवार को सुबह विस्फोट होने और फिर आग लग जाने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी भागवत सोनोने ने बताया कि बदलापुर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) में स्थित एक निजी फैक्ट्री के ड्रॉयर में सुबह करीब नौ बजे धमाका हुआ और फिर आग लग गई।

उन्होंने बताया ‘‘हादसे में एक कर्मी की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि बदलापुर तथा समीपवर्ती अंबरनाथ शहर से तीन दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि मृतक और घायलों की पहचान की जानी है। कदम ने बताया ‘‘हमारी प्राथमिकता जान बचाना और आग बुझाना है।’’
     

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest