Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे नौ युवकों की सड़क हादसे में मौत

जींद-हिसार सड़क पर एक गांव के निकट मंगलवार रात यह हादसा हुआ। इस हादसे में मारे गए युवकों की आयु 20 वर्ष से 22 वर्ष के बीच है।
road accident
फोटो साभार : अमर उजाला

हरियाणा के जींद में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में नौ युवकों की मौत हो गई। ये युवक सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने के बाद लौट रहे थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऑटो रिक्शा के चालक की भी हादसे में मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। यह युवक भी परीक्षा में भाग लेने वाले समूह का हिस्सा है। घायल युवक को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि जींद-हिसार सड़क पर एक गांव के निकट मंगलवार रात यह हादसा हुआ। इस हादसे में मारे गए युवकों की आयु 20 वर्ष से 22 वर्ष के बीच है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास हुआ। 

जींद सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

(समाचार एंजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest