Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीरिया के पूर्वी घौटा में क्या हो रहा है?

पूर्वी घौटा से आ रही हवाई हमले की तस्वीर को तार्किक रूप से समझने की ज़रूरत है क्योंकि इसी तरह का अभियान साल 2016 में 'अलेप्पो बचाओ’ के दौरान विदेशी सैन्य हस्तक्षेप करने को लेकर चलाया गया I
सीरिया

तस्वीरों में भावनाओं को फौरन आकर्षित करने की क्षमता होती है और जब संघर्ष के दौरान बमबारी की तस्वीर सामने आती है तो यह दिल को छू जाता है। इसी तरह सीएनएन जैसे 24 घंटे वाले समाचार चैनलों का प्रभाव 'हवाई हमले की तस्वीरएक विशेष तरीके से सामान्य राजनीतिक राय को प्रभावित कर सकता है। हमने देखा है कि कैसे इस तरह के बयानों का इस्तेमाल सोमालिया से लेकर बाल्कन और इराक तक पश्चिम देशों और पश्चिमी मीडिया द्वारा सैन्य हस्तक्षेप के लिए किया गया था। यूएस के टावरों पर 9/11 के हमले की क्रूर तस्वीरों का इस्तेमाल 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान पर आक्रमण को सही साबित करने लिए किया गया था। लिबियाई गृहयुद्ध की तस्वीरों ने अमेरिका और नाटो सैनिकों द्वारा 'नो-फ्लाई जोनके बहाने सत्ता में बदलाव के लिए मार्ग प्रशस्त किया।

पिछले कुछ दिनों से युद्धग्रस्त क्षेत्र सीरिया के पूर्वी घौटा की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया और कई मीडिया समूहों में चलाए जा रहे हैं। मलबे में दबे बच्चे,बच्चों के जिस्म से निकल रहे खूनहवाई हमले में ज़मीनदोज़ हुए घरों से निकल रही महिलाएं और बच्चों की तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कई तस्वीरों को बार-बार पोस्ट किया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्ररवाई के लिए कहा जा रहा है।

पूर्वी घौटा में बच्चों और नागरिकों पर हमले के वायरल की गई कई तस्वीर और वीडियो वास्तव में गाजा में इज़रायल की बमबारीमोसूल में अमेरिकी के नेतृत्व में आईएसआईएस-विरोधी अभियान या यमन में सऊदी के नेतृत्व में बमबारी की तस्वीर है। ऐसी ही एक वायरल तस्वीर जिसमें एक पिता और उसके बच्चे दोनों ही मलबे से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को पूर्वी घौटा की तस्वीर के रूप में पोस्ट किया गया है। यह तस्वीर वास्तव में मोसूल में हुए 2017 के युद्ध की है।

रूस द्वारा समर्थित सीरियाई सरकार और अमेरिका तथा सऊदी समर्थित विपक्ष के सशस्त्र अभियान दोनों ही के चलते बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुईऔर अमेरिका के नेतृत्व वाली हवाई हमलों ने मौत की संख्या को और अधिक बढ़ा दिया है।

शुरूआत से ही यह स्पष्ट है कि नागरिकों को ही किसी भी लड़ाई के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लड़ाई में नागरिकों पर हमला नहीं किया जा सकता है और यह युद्ध के क़ानूनों का भी उल्लंघन है। नागरिकों पर हमला रोकने के लिए युद्ध को रोकने की जरूरत है। और युद्ध रोकने के लिए दुनिया भर के साम्राज्यवादी पश्चिमी हस्तक्षेप को रोकना होगा।

सीरिया पर मीडिया के व्याख्या की बात करें तो सच और झूठ के बीच की जो रेखा है वह बिल्कुल बारीक है। सीरिया में जटिल युद्ध में हर पक्ष के अपने स्वयं के प्रचार तंत्र होते हैंलेकिन इनमें सबसे ताकतवर वह है जो सीरिया में शासन परिवर्तन पर विचार कर रहा है। 'हमले की तस्वीरसे अमेरिकाब्रिटेन और सऊदी अरब तथा अन्य देश 'इन हत्याओं को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाईकी मांग कर रहे हैं जिससे एक अन्य हस्तक्षेप की मंशा दिखाई देती है।

पूर्वी घौटा के 'हवाई हमले की तस्वीरको बारिकी से देखने की ज़रूरत है क्योंकि इसी तरह का अभियान साल 2016 में 'अलेप्पो बचाओके दौरान देखा गया था और विदेशी सैन्य हस्तक्षेप की मांग की गई थी।

यद्यपि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद सीरिया में 30 दिन का संघर्ष विराम लगाया गया हैपूर्वी घौटा के इन तस्वीरों की प्रामाणिकता के बारे में कई सवाल अनुत्तरित हैंऔर व्हाइट हेलमेट- 'सीरियन सिविल डिफेंसके बारे में भी ऐसा ही है। देश में स्थिति की जटिलता को समझने के लिए ये महत्वपूर्ण है।

पूर्वी घौटा

पूर्वी घौटा दमिश्क के पास एक उपनगरीय इलाक़ा है जो वर्तमान समय में विभिन्न युद्धकसशस्त्र विपक्षी समूहों के नियंत्रण में है। यह क्षेत्र दमिश्क शहर पर मोर्टार और मिसाइल हमलों को बढ़ाने का केंद्र रहा थाजिसके चलते भारी संख्या में नागरिकों की मौत हुई। क़रीब एक लाख से ज्यादा की आबादी के बीच विभिन्न इस्लामी समूहों से जुड़े हजारों हथियारबंद विद्रोही सीरियाई सरकार से लड़ रहे हैं।

एक सल्फी अनुयायी ज़हरान अल्लाउश की मौत को बाद पूर्वी घौटा में तीन प्रमुख सशस्त्र समूह अपनी ताक़त को मज़बूत करने का प्रयास कर रह है। जहरान पूर्वी घौटा में "इस्लामी स्वर्गस्थापित करना चाहता था। जब कुवैत और सऊदी अरब के सल्फी प्रचारकों ने पूर्वी घौटा में पैसा झोंकना शुरू किया तो वह 2013 में प्रमुख बन गयासीरियाई विपक्ष के लिए लाखों डॉलर लाए गए। इस क्षेत्र में शक्ति संघर्ष को झोंकते हुए वह 2015 में एक सीरियाई हवाई हमले में मारा गया।

वह जैश अल-इस्लाम (इस्लाम की सेनाका नेता था जो सऊदी अरब और कुवैत द्वारा समर्थित था और इसने सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी। इस उपनगर में अल-क़ायदा और इससे संबद्ध समूह फयलाक अल रहमा की मौजूदगी है।

जैश अल-इस्लाम और अन्य के अधीन पूर्वी घौटा में अलवाइत मतावलंबियों को संगठित किया जाता रहा और विशेष रूप से उन्हें सीरियाई हवाई हमलों के विरूद्ध मानव ढाल के रूप पिंजरों में ले जाया गया। सशस्त्र समूह का कहना है कि उसने सरकारी हवाई हमलों द्वारा लक्षित क्षेत्रों में लगभग 1,000 पिंजरों को रखा था।

वर्ष 2015 में एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि पूर्वी घौटा में विद्रोही दमिश्क एयरोपोर्ट पर उतर रहे नागरिक विमान पर गोली बरसा कर गिराने का प्रयास कर रहा था।

अगस्त 2013 में पूर्वी घौटा में नर्व गैस की घटनाओं की श्रृंखला ने यूएन की अगुवाई वाली ऑर्गनाइजेशन फॉर प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल विपन (ओपीसीडब्ल्यूको जांच के लिए प्रेरित किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार है। सीरियाई विपक्ष और अमेरिका ने सीरिया को हमले के लिए दोषी ठहरायाऔर सीरियाई सरकाररूस और सीरिया ने दावा किया कि यह घटना सशस्त्र विपक्ष के रासायनिक भंडारों में विस्फोट के वजह से हुई थी।

पूर्वी घौटा में हाल ही में सीरियाई आक्रमणकारी ने दमिश्क के नज़दीक उग्रवादियों के क़ब्जे वाले इलाके पर कब्जा कर लिया। यहां से मोर्टार और मिसाइल से हमला लगातार किया जा रहा था। रूस से चेतावनी मिलने के कुछ दिन बाद ही कि ये सशस्त्र समूह रासायनिक हमले की तैयारी कर रहे हैंपूर्वी घौटा से खबर आने लगी कि लोग क्लोरिन गैस के लगातार संपर्क में आने से बीमार हो रहे हैं। फिर सेविश्वसनीय प्रमाण की कमी के बावजूद इस देश में रासायनिक हमले के बहाने पश्चिमी देश द्वारा हस्तक्षेप किया जा चुका है।

व्हाइट हेलमेट – प्रोपगैंडा आर्म?

व्हाइट हेलमेट्सजिसे सीरियन सिविल डिफेंस के रूप में भी जाना जाता है, 'हवाई हमले की तस्वीरका केंद्र हैजो पूर्वी घौटा से सैकड़ों तस्वीर और वीडियो भेज रहा है। पश्चिमी दुनिया में एक बहादुर के रूप में बुलाया जाता हैइस संगठन का नाम इसकी पृष्ठभूमि और उद्देश्य से अस्पष्ट हैकई लोग इस्लामी विपक्षी समूहों के एक सैन्य और प्रोपगैंडा आर्म के रूप में इसका दावा करते हैं।

सीरिया और बहरीन में यूके के पूर्व राजदूत पीटर फोर्ड ने विवादित व्हाइट हेलमेट का ज़िक्र करते हुए कहा "एक सामान्य दर्शक यह सोच सकत है कि असद नरक बनाने के लिए सिर्फ नागरिकों पर बमबारी कर रहा था क्योंकि जिहादी तस्वीर से पूरी तरह से ग़ायब है। हक़ीकत में इन तस्वीरों को जिहादियों द्वारा मुहैया कराया गया है"

व्हाईट हेलमेट का गठन वर्ष 2013 में एक पूर्व ब्रिटिश सेना अधिकारी जेम्स ले मेसुरियर द्वारा किया गया था। इस अधिकारी ने नाटो के हस्तक्षेप के तुरंत बाद कोसोवो में प्रिसटिना सिटी के ख़ुफिया समन्वयक के रूप में काम किया था। आरोप है कि नाटो के हस्तक्षेप के दौरान कोसोव में हज़ारो नागरिकों के ख़िलाफ युद्ध नियमों का उल्लंघन हुआ। मेसुरियर दुबई स्थित एक कंपनी के साथ वर्तमान में एक निजी ठेकेदार है। वह पहले ओलिव ग्रुप में विशेष परियोजनाओं के वाइस प्रेसिडेंट थे। वर्तमान के कोंसटेल्लिस होल्डिंग्स के गठन के लिए ओलिव ग्रुप का ब्लैकवाटर-एकेडमी के साथ विलय हो गया। साल 2014 में मेसुरियर ने अपनी खुद की कंपनी बनाईमे डे रेस्क्यू व्हाइट हेलमेट्स अभियान के विस्तार के लिए अमेरिका और यूके से उपलब्ध धन का इस्तेमाल करते रहे।

इस व्हाइट हेलमेट ने अमेरिका और अन्य देशों से लाखों डॉलर की भारी राशि प्राप्त की जो सीरियाई संघर्ष में शामिल है और सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ विपक्षी सशस्त्र समूहों का समर्थन करता है। इस संगठन को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की शाखा यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडीसे कम से कम 23मिलियन डॉलर मिलेयूके सरकार से 29 मिलियन डॉलर (19.7 मिलियन ब्रिटिश पाउंडऔर डच सरकार 4.5 मिलियन डॉलर (4 मिलियन यूरोमिले। फ़्रांस सैन्य उपकरणों की आपूर्ति के साथ ब्रिटेन के बोरिस जॉनसन ने इस संगठन के लिए और 32 मिलियन राशि देने की घोषणा की।

इस संगठन को ब्रिटिश जनसंपर्क कंपनी द्वारा समर्थन दिया जाता है जिस सीरिया कैंपेन (जो कि लंदन स्थित जन संपर्क कंपनी द्वारा समर्थन किया जाता है जिसे पर्पस कहा जाता हैकहा जाता है। यह समर्थन एक प्रभावशाली ब्रिटिश-सीरियन अरबपति अयमन असफ़री द्वारा किया जाता है।

सशस्त्र विपक्षी समूहों से घिरे क्षेत्रों के भीतर ये व्हाइट हेलमेट विशेष रूप से कार्य करते हैं। सशस्त्र विपक्षी समूह अलकायदा से सबद्ध स्थानीय संगठन बहात-अल-नुसररा और अन्य चरमपंथी समूहों के साथ मिलकर काम करत है।

पिछले साल मार्च में सीरिया में अल-कायदा के नेतृत्व वाले विद्रोही संगठन के नेता हयात तहरीर अल-शाम को एक विशेष वीडियो संदेश में "क्रांति के छिपे हुए सैनिकके रूप मेंव्हाइट हेलमेट में दिखाया गया।

एक चौंकाने वाले खुलास में इस व्हाइट हेलमेट के सदस्यों को 2015 में उत्तरी अलेप्पो के हरेतिन में अल नुसरा द्वारा नागरिकों को मारे जाने में मदद करते हुए देखा गया था।

इस संगठन ने बाद में कहा कि जांच चल रहा है और वे 'दफनकरने में मदद करते हैं। इसके अलावा स्वीडिश की गैर सरकारी संगठन डॉक्टर्स फॉर ह्यूमन राइट्स(एसडब्ल्यूईडीएचआरने सीरिया में उसके 'मानवीय कार्य’ के बार में फ़र्जी सूचना को लेकर व्हाइट हेलमेट के सदस्यों को दोषी ठहराया था।

एक अन्य संगठन सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआरहै जहां से वैश्विक मुख्यधारा की मीडिया सीरिया के बारे में अपने समाचारों का स्रोत बताते हैं। एसओएचआर लंदन स्थित सीरिया से आने वाली सूचनाओं को स्पष्ट करने का केंद्र है जो सत्ता-विरोधी सदस्यों और सशस्त्र विपक्षी समूहों के श्रोत का ज़्यादातर इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीरियाई विपक्ष द्वारा 2016 का अलेप्पो बचाओ अभियान

सीरियाई सशस्त्र समूहों ने 2016 के दौरान इसी तरह का मीडिया अभियान चलाया था जो सीरियाई सरकार द्वारा अलेप्पो सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रहा। तत्कालीन 'अलेप्पो मीडिया सेंटरमुख्य रूप से फ्रांसीसी सरकार द्वारा वित्त पोषित था। इसने "व्हाईट हेलमेट्सऔर सशस्त्र समूहों के साथ मिलकर हवाई हमले की तस्वीर बनाई। अलेप्पो मीडिया सेंटर नो फ्लाई ज़ोन और 'सीरियाई अत्याचारों को रोकनेके लिए अंतरराष्ट्रीय ताक़तों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए इस अभियान की अगुवाई कर रहा था।

इस अभियान का चेहरा सात वर्षीय लड़की बाना अल-अबे थ जो घिरे शहर से रोज़ाना ट्वीट कर रही थी। जो संगठन जिसने अलेप्पो मीडिया सेंटर चलाया था वह अब घौटा मीडिया सेंटर(जीएमसीचला रह है और पूर्वी घौटा पर अपना ध्यान केंद्रित कर रह है। और इसी तरह नई बाना को पूर्वी घौटा में तैयार किया जा चुका है।

सुरक्षा विश्लेषक और यूके आर्मी के अधिकारी चार्ल्स शोएब्रिज का कहना है कि "हमने अलेप्पो के बारे में ये सब काफी देखा। हमने पश्चिमी मीडिया में भी इसी तरह का कवरेज देखा। अत्याचारों की भविष्यवाणी की जा रही है और इसकी सूचना दी जा रही है और यह पता चला है कि उनमें से ज्यादातरयदि वे सभी नहीं हैंतो वास्तव में दुष्प्रचार के दावे हैं। और हम इस स्थिति को फिर से दोबारा देख रहे हैं।"

इन मीडिया अभियानों के बीच पश्चिमी मीडिया का बयान हावी रहाकई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन के बमबारी में ज़मीनदोज हुए रक्का और मोसुल की तस्वीर आखिर क्यों नहीं थी। और सशस्त्र विपक्षी समूह कहां हैं जिसने बमबारी को लेकर नागरिकों को पिंजरे में रखा थाक्या पूर्वघौटा के आसपास के वर्तमान अभियान और हवाई हमले की तस्वीर 'मानवतावादी हस्तक्षेपके तर्क को लेकर दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहे है जैसा कि उन्होंने सोमालिया,इराक और लीबिया जैसी जगहों पर किया था?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest