Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू फिर हुआ लाल, छात्र संघ के चारों पदों पर वाम मोर्चे की जीत

हंगामे और विवाद के बाद सेंट्रल पैनल के लिए गिने गए कुल 5170 वोटों में सभी चार पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव- पर वाम मोर्चा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
JNUSU elections 2018

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर लाल हो गया है। छात्र संघ चुनाव में मुख्य पैनल के सभी चार पदों वाम मोर्चे की जीत हुई है। अध्यक्ष पद पर वाम मोर्चे के उम्मीदवार एन. साई बालाजी, उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी,महासचिव पद पर एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव पद पर अमुथा जयदीप ने जीत हासिल की।

तमाम कोशिशों के बावजूद आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी के हाथ कुछ नहीं आया है।

जेएनयू छात्र संघ के लिए 14 सितंबर को वोट डाले गए थे। इस दौरान करीब 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद शुरू हुई।

मतगणना के दौरान काफी हंगामा और विवाद हुआ। आरोप है कि एबीवीपी ने मतगणना के दौरान खलल डालने की कोशिश की और मारपीट भी की। जिसके बाद मतगणना को रोक दिया गया। शनिवार को दिन भर इसी को लेकर ऊहापोह और हंगामा रहा। वाम मोर्चे के मुताबिक अपनी हार सामने देखकर एबीवीपी ने इस तरह की गुंडागर्दी की जिससे चुनाव परिणाम अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए जाएं, क्योंकि एबीवीपी कोई काउंसर पद भी नहीं जीत पाई।

हंगामे और विवाद के बाद गिने गए कुल 5170 वोटों में सभी चारों पदों पर वाम मोर्चा के उम्मीदवार चुने गए।

आपको बता दें कि वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने 'लेफ्ट यूनिटी'गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ा था। इसके बरअक्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और बिरसा-आंबेडकर-फूले स्‍टूडेंट एसोसिएशन(बापसा) के उम्मीदवार सामने थे। निर्दलीयों ने भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आज़माई।

अंतिम परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

■ सेंट्रल पैनल

गिने गए वोट-5170

कुल वोट- 5170

■ अध्यक्ष

●एन. साईं बालाजी (वाम मोर्चा)- 2161

●ललित पाण्डेय (एबीवीपी)- 982

●थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 675

●विकास यादव (एनएसयूआई)-402

● जयंत कुमार 'जिज्ञासु' (छात्र राजद)- 540

◆नोटा- 128

 

■ उपाध्यक्ष

●सारिका चौधरी (वाम मोर्चा)- 2692

●गीताश्री बरुआ (एबीवीपी)- 1012

●पूर्णचंद्रा नाईक (बापसा)- 644

●लिजी के बाबू (एनएसयूआई)- 457

◆नोटा- 288

 

■ महासचिव

●एजाज़ अहमद राथेर(वाम मोर्चा)-2423

●गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 1123

●विश्वभर नाथ प्रजापति (बापसा)-837

●मो. मोफिजुल आलम(एनएसयूआई)-328

◆नोटा- 388

 

■ संयुक्त सचिव

●अमुथा जयदीप(वाम मोर्चा)- 2047

●वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 1247

●कनकलता यादव(बापसा)- 689

●नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 772

◆नोटा- 344

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest