Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयूएसयू चुनाव परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटी, छात्रों ने कहा-जेएनयू की जीत 

दिल्ली हाईकोर्ट ने नतीजे घोषित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। हाईकोर्ट ने चुनाव नतीजों पर लगाई गई रोक को हटाने के साथ ही दायर बाक़ी याचिकाओं को भी रद्द कर दिया है।
JNU

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेएनयू चुनाव समिति को छह सितंबर को हुए छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा करने की मंगलवार को अनुमति दे दी।

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन को भी लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव परिणाम अधिसूचित करने की अनुमति दे दी।

इसके बाद उम्मीद है कि अंतिम नतीजे आज आ जाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव नतीजों पर लगाई गई रोक को हटने के साथ ही दायर बाक़ी याचिकाओं को भी रद्द कर दिया है।

कोर्ट ने दो छात्रों की दो याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया।  छात्रों ने आरोप लगाया था कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ में काउंसलर के चुनाव के लिए उनके पर्चे को अवैध तरीके से खारिज कर दिया गया।

छात्रसंघ की नयी होने वाली अध्यक्ष आइशे घोष ने कोर्ट के निर्णय को जेएनयू की जीत कहा। ख़ासतौर पर उन्होंने इलेक्शन कमेटी का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के दबाव के  बाद भी इलेक्शन कमेटी के सदस्यों ने निष्पक्ष चुनाव प्रकिया को पूरा किया। इसके लिए हमें उनका धन्यवाद देना चाहिए। पिछले 15-20 दिनों में उन्हें प्रशासन द्वार जितना प्रताड़ित किया गया है, उसके बाद कोई भी हार मान जाए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।  

जेएनयूएसयू वोटिंग के तुरंत बाद ही नतीजे आ जाते थे, लेकिन इसबार दिल्ली हाईकोर्ट ने नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी। इस चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि इस बार लिंगदोह कमेटी की शिफारिशों का पालन नहीं किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने  विश्वविद्यालय को 17 सितंबर तक चुनाव परिणाम अधिसूचित करने से रोक दिया था और जेएनयू प्रशासन इलेक्शन कमेटी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। इसके लिए 17 सिंतबर तक समय दिया गया था। 17 सिंतबर को इलेक्शन कमेटी कोर्ट में अपना पक्ष रखा, जिसके बाद कोर्ट ने परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest