Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना काल में डॉक्टर, नर्सों को झारखंड CM का तोहफा, मिलेगी एक महीने की एक्सट्रा सैलरी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “इस विकट काल में कोरोना योद्धा दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन/मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सभी कोरोना योद्धाओं को मेरा धन्यवाद और जोहार।”
Hemant soren

नई दिल्ली। पिछले साल कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर्स के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली, थाली बजवाई थी। लेकिन झारखंड के सीएम ने कुछ ऐसा किया है जो हर राज्य को करना चाहिए। डॉक्टर इस महामारी में योद्धा बनकर आए हैं। इन योद्धाओं को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सम्मानित करने का फैसला लिया है। इन योद्धाओं की मेहनत को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “इस विकट काल में कोरोना योद्धा दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन/मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सभी कोरोना योद्धाओं को मेरा धन्यवाद और जोहार।”

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए झारखंड सरकार पूरी तैयारी में है। हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति चाहती है, ताकि मरीजों को दिक्कत न हो। स्वास्थ्य सुविधाओं में योगदान न देने के कारण आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 की धारा 56 के तहत 51 स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि 5 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक डॉक्टर और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
 
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,903 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 201,747 हो गई। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवाई। जान गंवाने वाले कुल लोगों का आंकड़ा 1991 हो गया। पिछले 24 घंटे में 3,287 लोग ठीक हुए हैं। 151,651 लोग अब तक इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 48,105 है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest