झारखंड चुनाव: 20 सीटों पर मतदान, सिसई में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत, दो घायल
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार दोपहर तीन बजे और जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे सम्पन्न हो गया। इस दौरान सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ख़िलाफ़ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन की ओर से यहां कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ मैदान में हैं।
इसे पढ़ें : झारखंड की 'वीआईपी' सीट जमशेदपुर पूर्वी : रघुवर को सरयू की चुनौती, गौरव तीसरा कोण
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक जिन 18 सीटों पर मतदान हुआ वहां 59.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
इस चरण में दोपहर तीन बजे तक बहरागोड़ा में 66.38 प्रतिशत, घाटशिला में 64.47 प्रतिशत, पोटका में 61.00 प्रतिशत, जुगसलाई में 59.00 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 46.41 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 43.22 प्रतिशत, सराइकेला में 56.77 प्रतिशत, चाईबासा में 62.28 प्रतिशत, मझगांवा में 66.67 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 60.99 प्रतिशत, मनोहरपुर में 60.03 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 62.72 प्रतिशत, खरसावां में 60.12 प्रतिशत, तमाड़ में 67.83 प्रतिशत, तोरपा में 59.11 प्रतिशत, खूंटी में 59.20 प्रतिशत, मांडर में 61.14 प्रतिशत, सिसई में 68.60 प्रतिशत, सिमडेगा में 59.07 प्रतिशत, कोलेबीरा में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अन्य दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। एक घायल व्यक्ति जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए रांची के ‘रिम्स’ लाया गया है। दूसरे घायल व्यक्ति के कंधे को छूते हुए गोली निकल गयी, जिससे उसे हल्की चोट आयी है।
चौबे ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर फिलहाल मतदान बाधित है और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है। संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के संबन्ध में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है। पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
पुलिस अधिकारी मौत
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान में ड्यूटी पर तैनात एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। वह 44 वर्ष के थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरि की पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला उपमंडल में बहरागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बरसोले में मतदान केन्द्र 234 पर तैनाती के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि गिरि को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गिरि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।